कोहली को पीछे छोड़ आगे निकले, बाबर आजम बनाया नया रिकॉर्ड

कोहली को पीछे छोड़ आगे निकले, बाबर आजम बनाया नया रिकॉर्ड

विराट कोहली पिछले कई महीनों से काफी ज्यादा खराब परफॉर्मेंस में चल रहे हैं। हर बार खराब परफॉरमेंस के चलते विराट कोहली के कई रिकॉर्ड टूट ते जा रहे हैं। विराट कोहली जो साल 2021 में जबरदस्त परफॉर्मेंस कर रहे थे। लेकिन अब विराट कोहली का फॉर्म पूरी तरह से पूरा हो गया है। पूरे उफान के चक्कर में विराट कोहली बहुत ही ज्यादा हताश दिखाई दे रहे हैं। इतने में बाबर आजम ने विराट कोहली के जले पर नमक छिड़क दिया है। विराट कोहली का सबसे तेज 10000 इंटरनेशनल मैच में रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम ने अपने नाम कर लिया है।

बाबर आजम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड सबसे तेज 10000 रन किए पूरे

बाबर आजम ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर एशियाई बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 10000 रन पूरे करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। 228 पारियों में बाबर आजम ने 10000 रन इंटरनेशनल मैच में पूरे करके एशिया के सबसे अच्छे क्रिकेटर में अपना नाम दर्ज कर दिया है। इससे पहले विराट कोहली ने 232 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। लेकिन विराट कोहली से अब बाबर आजम आगे निकल गए हैं। बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर टॉप पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

सबसे तेज इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

एशिया के पांच ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने बिल्कुल कम मैचों में 10000 रन पूरे किए हैं। उनकी सूची में पहला नाम बाबर आजम का है। जिन्होंने 228 पारी में 10000 रन को पूरा करते हुए पहला स्थान हासिल किया दूसरे नंबर पर विराट कोहली है। जिन्होंने 232 पारियों में 10000 रन का रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा नंबर हासिल किया है।

तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर है। जिन्होंने 242 पारियों में यह रिकॉर्ड हासिल किया है। चौथे नंबर पर जावेद मियांदाद है। जिन्होंने 248 पारियों में इस रिकॉर्ड को हासिल किया है और पांचवें नंबर पर सौरभ गांगुली है। जिन्होंने 252 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया है।

maalaxmi