अश्विन-जड्डू-धोनी पर BCCI ने की पैसों की बारिश, बटलर-संदीप-कॉन्वे भी उडा ले गए एक-एक लाख रुपए, हो गए मालामाल!!

अश्विन-जड्डू-धोनी पर BCCI ने की पैसों की बारिश, बटलर-संदीप-कॉन्वे भी उडा ले गए एक-एक लाख रुपए, हो गए मालामाल!!

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हरा दिया है. मैच का नतीजा आखिरी ओवर की आखिरी बॉल में निकला. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे.

अपने 200वें आईपीएल मैच में कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. धोनी आखिरी बॉल पर छक्का नहीं जड़ सके. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए थे.

टॉस जीतकर अपने 200वें आईपीएल मैच की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दूसरे ओवर की चौथे गेंद में तुषार देशपांडे ने फॉर्म में चल रहे यशस्वी जयसवाल को शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया.

ओपनर जॉस बटलर ने देवदत्त पडीकल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े. पडिकल को रविंद्र जडेजा ने आउट किया. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए. रविंद्र जडेजा ने पहली ही गेंद में संजू सैमसन को बोल्ड किया.

आखिरी ओवर में हेटमायर ने 18 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौकों और दो छक्के लगाए. 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए।

176 रन के टारगेट को चेज करने के लिए उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 10 रन पर इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को संदीप शर्मा ने आउट किया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए 19 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए.

डेवोन कोनवॉय के साथ मिलकर उन्होंने 68 रन की साझेदारी की. 78 रन के स्कोर पर अश्विन ने रहाणे को पवेलियन भेजा. आर.अश्विन ने शिवम दुबे को आउट कर सीएसके को 92 रन पर तीसरा झटका दिया.

संदीप शर्मा ने ओवर की तीसरी गेंद एक बार फिर लो फुल टॉस बॉल फेंकी. धोनी ने कोई गलती नहीं की और मिड विकेट की तरफ छक्का जड़ दिया. तीन गेंदों में सात रन चाहिए थे. दो छक्के खाने के बाद चौथे गेंद में संदीप ने वापसी की और धोनी ने केवल एक रन लिया.

क्रीज पर रविंद्र जडेजा थे. चौथी गेंद में संदीप शर्मा ने यॉर्कर लेंथ डिलवरी फेंकी. जडेजा ने कवर्स की तरफ खेला और केवल एक रन लिया. आखिरी गेंद में सीएसके को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. क्रीज पर धोनी थे और हर कोई छक्के की उम्मीद कर रहा था.

संदीप शर्मा ने एक बार फिर ऑफ साइड के बाहर यॉर्कर लेंथ गेंद डाली. धोनी इसे ठीक से पढ़ नहीं सके. उन्होंने डीप मिड विकेट की तरफ खेला और आखिरी गेंद में केवल एक रन आए. राजस्थान रॉयल्स ने तीन रन से मैच जीत लिया.

navneet