रवीन्द्र जडेजा पर BCCI ने की पैसों की बारिश, अजिंक्य रहाणे भी हुए मालामाल, सिर्फ एक छक्के से एक लाख ले उडे शिवम दूबे!!

आज आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े में यह मुकाबला हुआ. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने स्कोरबोर्ड पर 157 रन का टोटल लगाया था जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 7 विकेट से जीत लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहतर रही. पहले विकेट के लिए दोनो सलामी बल्लेबाजों ने 38 रन तेजतर्रार जोड़े. लेकिन जल्द ही कप्तान रोहित 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
दूसरी तरफ इशान किशन ने भी 32 रनों की उपयोगी पारी खेली. लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ा गई और एक वक्त स्कोर मुंबई का स्कोर 76 रन पर 5 विकेट गिर गया था. लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने 22 और टीम डेविड ने 31 रन बनाए जिससे मुंबई इंडियंस का स्कोर 150 के पार पहुंचा.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनरों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. रविन्द्र जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए. वही मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा तुषार देशपांडे को 2 और मगला को एक विकेट मिला.
158 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच अच्छी साझेदारी हुई.
जहां एक तरफ ऋतुराज ने 36 गेंदो में 2 चौके और एक छ्क्के की मदद से 40 रन बनाए और वही दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे 27 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाए. अंत में रायुडू ने आकर 20 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई.
बता दें, अजिंक्य रहाणे को आज उनके होमग्राउंड में उतार कर एक तरह मास्टर प्लान चल दिया था जो कि मुंबई इंडियंस को भारी पड़ी. वही गेंदबाजी सैंटनर और जडेजा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.