Photos: आईए मिलते हैं रामायण में श्री राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल की फैमिली से..

Photos: आईए मिलते हैं रामायण में श्री राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल की फैमिली से..

रामायण के श्री राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल तो आप सबको याद हि होंगे। आपको बता दें कि रामायण सीरियल से उन्होंने बहुत ही खास पहचान पाई है और आज भी लोग उनका बेहद सम्मान करते हैं। आपको बता दें कि अरुण गोविल का परिवार बहुत ही सादगी से जिंदगी जीता है और उनके एक्टिंग के क्षेत्र से होने के बाद भी उनके बच्चे एक्टिंग के क्षेत्र से दूरी बनाकर रखते हैं।

अरुण गोविल की एक बेटी है जिनका नाम सोनीका का गोविल है और वह काम करती है और अपने पापा के एक्टिंग इंडस्ट्री के होने के बाद भी वह एक्टिंग में रूचि नहीं रखती बल्कि वह नौकरी करती हैं।

सोनिका गोविल ने University of Westminster से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है. सोनिका अपनी लाइफ को निजी रखना ज्यादा पसंद करती हैं.

अरुण गोविल के दो बच्चे हैं, एक बेटा और बेटी. बेटे की शादी हो चुकी है और बेटी अपनी पढ़ाई पूरी कर जॉब कर रही हैं.सोनिका इन दिनों मुंबई में माइंड शेयर कंपनी में बतौर प्लानिंग एग्जीक्यूटिव जॉब करती हैं, यहां वो साल 2016 से नौकरी कर रही हैं.

इसके अलावा सोनिका कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं. सोनिका अपने पापा अरुण गोविल को बहुत प्यार करती हैं. सोनिका इस फोटो में सेल्फी पोज देती दिख रही हैं. सोनिका अक्सर अपने पापा के साथ पोज़ देती हुई नजर आ जाती हैं. इस फोटो में भी सोनिका के साथ उनके पापा नजर आ रहे हैं.

navneet