अश्विन की वजह से ऑस्ट्रेलिया मीडिया में फैली बौखलाहट, बीसीसीआई और भारतीय टीम पर लगाया एक औऱ बडा आरोप!!

आप तो जानते ही होंगे कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सिर से स्पिन पिचों का भूत उतरने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया मीडिया भी अपनी टीम को इस डर को घटाने के बहाने उसे और बढाने में लगा हुआ है।
स्पिन पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टॉप न्यूज एजेंसी ने भी भारत पर स्पिन ट्रैक पर खेलने और जानबूझकर ऑस्ट्रेलिया टीम और खेल भावना के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है। दूसरे टेस्ट से पहले आर अश्विन के साथ ही पूरी टीम पर मीडियो ने बड़ा आरोप मढ़ दिया है।
दूसरे टेस्ट का बदल है वेन्यू
बता दें कि बीसीसीआई ने 1 से 5 मार्च तक होने वाले तीसरे टेस्ट का वेन्यू बदल दिया है। पहले तीसरा टेस्ट हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला था। लेकिन अब इसे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।
बीसीसीआई ने कहा कि, “हिमाचल प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंढ़ की वजह से घर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में घास की कमी है और इसे मैच के लिए पूरी तरह तैयार होने में वक्त लगेगा। इसलिए तीसरे टेस्ट का वेन्यू धर्मशाला की जगह इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है।”
ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने अश्विन पर लगाया ये आरोप
ऑस्ट्रेलिया की टॉप न्यूज एजेंसी तीसरे टेस्ट का वेन्यू बदलने के बीसीसीआई के कारणों को मानने के बजाय इस मुद्दे को अपने रंग में रंग रही है।
फॉक्स न्यूज ने कहा है कि, “इंदौर का होल्कर स्टेडियम धर्मशाला स्टेडियम से ज्यादा टर्निंग है और वहां रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। इसलिए बीसीसीआई ने जानबूझकर तीसरे टेस्ट को धर्मशाला की जगह इंदौर में कराने का फैसला किया है।” बता दें कि इंदौर में हर 12 रन के बाद अश्विन के विकेट मिलता है।
आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
फॉक्स न्यूज द्वारा बीसीसीआई पर लगाए आरोप का जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिया है। आकाश चोपड़ा ने ट्ववीट करते हुए लिखा, “आत्म-विनाश मॉड्यूल -1. इंदौर देश की सबसे सपाट पिचों में से एक हो सकती है। यहां बहुत सारे टेस्ट मैचों का आयोजन नहीं हुआ है।”
“ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट ड्रॉ कराने का यह सबसे अच्छा मौका है या जीत भी सकते हैं. लेकिन अश्विन का डर जैसे फॉक्स ऑस्ट्रेलियाई लोगों के दिमाग में घुस गया है।”