वेलेंटाइन डे से पहले शिखर धवन को आई एक्स वाइफ की याद, वीडियो शेयर करके कही बडी बात!!

आप तो जानते ही होंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग हो गए है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में आयशा ने खुद इसका जिक्र किया है। हालांकि शिखर धवन तलाक की बात पर अभी तक खामोश है।
बता दें कि आयशा मुखर्जी की ये दूसरी शादी थी और उनका पहले भी एक तलाक हो चूका है। आयशा ने शिखर धवन से तलाक के बाद एक के बाद कई पोस्ट करके अपने अनुभव और तकलीफों को बयां किया है।
आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में तलाक को लेकर लिखा, ‘शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुडाव कैसे हो सकते है। मैं एक तलाकशुदा के रुप मे इसका अनुभव पहले भी कर चूकी हूं। मैं अपने तलाक से बहुत ज्यादा डर गई थी। मुझे लगा जैसे में असफल हो गई हूं और उस वक्त कितना गलत कर रही थी।’
आयशा ने आगे लिखा, ‘मुझे लगता था, जैसे मैने सभी को कितना नीचा दिखाया है औऱ बहुत स्वार्थी होने जैसा महसूस किया। मुझे ऐसा लगता था, जैसे मैंने अपने परिजनों को नीचे दिखाया है। अपने बच्चों को नीचे दिखाया है औऱ यहां तक भगवान को भी नीचे दिखाया है। तलाक एक बहुत ही बुरा शब्द है।’
उन्होंने लिखा, ‘अब जरा सोचिए, मुझे दूसरी बार इस रास्ते से गुजरना होगा। ये काफी डरावना है। पहली बार तलाक के अनुभव से मुझे महसूस हुआ कि दूसरी बार में भी मेरा काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है।’
मेरे पास साबित करने के लिए बहुत कुछ था। मेरे लिए दूसरी शादी टूटना वाकई बेहद डरावना अनुभव था। इसका डर, असफलता औऱ निराशा 100 गुना ज्यादा है।
इसके बाद एक नए पोस्ट में आय़शा ने लिखा कि, ‘मैं कई ऐसी महिलाओं के साथ काम करती हूं, जो तलाक के दौरान या बाद में रिश्ता खत्म होने का डर अनुभव कर रही है। क्या आपके साथ भी ऐसा है? अगर हां तो बता दूं कि ये सब नॉर्मल है। ऐसा मत सोचिए कि इस रास्ते से आप अकेले गुजर रहे है या आपके साथ काफी कुछ गलत हो गया है।’
इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी पोस्ट में आयशा ने लिखा, ‘अच्छा महसूस करने के लिए आप क्या करते है? क्या अपने आपको रीचार्ज करने या खुद की देखभाल करने की आपको डेली प्रैक्टिस है? क्या आप अपने स्वास्थ्य या सही होने को प्राथमिकता देते है?’
एक चीज जो मैं रोजाना करती हूं वो है पकृति के बीच जाना औऱ खुद को जमीन पर उतारना। पकृति में बहुत सारे फायदे और शक्तिशाली गुण छिपे है। मैं पकृति के बीच बहुत सारा समय गुजारती हूं औऱ अपने बच्चों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती हूं।