फिल्में छोड़ क्यों सूफी संत बने दिखे बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र, PICS देखकर पहचान में नहीं आएगा चेहरा

90s के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र ने बुधवार को ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ का फर्स्ट लुक शेयर करके फैंस को चौका दिया. फर्स्ट लुक सांझा करने के साथ ही धर्मेंद्र ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. धर्मेंद्र का ट्वीट पढ़ने के बाद एक यूजर ने कहा कि वो स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह व्यवहार क्यों कर रहे हैं. जानिए धर्मेंद्र ने अपने आलोचकों को क्या जबाब दिया।
बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र अकसर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं. इन दिनों ये अभिनेता वेब सीरीज ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
Friends, i am playing Shaikh Slim Chishti ….a sufi saint, in film Taaj. A small but an important role………need your good wishes 🙏 pic.twitter.com/IQpAoaS67y
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 15, 2023
बुधवार को धर्मेंद्र ने अपनी अपकमिंग वेब शो का फर्स्ट लुक सांझा किया था, जिसे लेकर उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा. पर कुछ यूजर्स अब उनके कैप्शन पर सवाल उठा रहे हैं लोगों को लग रहा है कि धरम पाजी ने फिल्में छोड़कर भगवान का रास्ता अपना लिया है।