वॉश्गिंटन सुंदर नहीं ‘सुपरमैन सुंदर’ कहिए, अपनी ही गेंद पर सुंदर ने लपका अविश्वनीय कैच, देखते दंग रह गए दर्शक, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!!

वॉश्गिंटन सुंदर नहीं ‘सुपरमैन सुंदर’ कहिए, अपनी ही गेंद पर सुंदर ने लपका अविश्वनीय कैच, देखते दंग रह गए दर्शक, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!!

बता दें कि इन दिनों भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया था। इस मेच में कप्तान पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया।

भारत ने शुरुआत से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा रहा। इस दौरान वाशिंग्टन सुंदर ने मैदान पर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर अब हर कोई हैरान है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

वांशिटन सुंदर ने पकडा अद्भुत कैच

आप को जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड की पारी का पांचवा ओवर भारत की और वांश्गिटन सुंदर डाल रहे थे। इस ऑवर में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज मार्क चैपमेन थे। चैपमेन उनके सामने सिर्फ 4 ही गेंद खेल पाए। जिसके बाद सुंदर ने एक अविश्वनीय कैच पकडकर उन्हें पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

 

गेंद को हवा में देखते ही सुंदर गेंद की और भागे। जिसके बाद निगाहें जमाकर उन्होंने शानदार ड्राइव लगाते हुए एक असंभव कैच को संभव बना दिया। ऐसे में कीवी बल्लेबाज चैपमैन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट हो गए।

सुंदर का कैच देखकर न्यूजीलैंड भी रह गया दंग

भारत के ऑलराउंडर खिलाडी वांश्गिटन सुंदर का अविश्वनीय कैच देखकर न्यूजीलैंड का खेमा भी दंग रहा गया था। वहीं बल्लेबाज मार्क चैपमैन को भी इस कैच पर विश्वास नहीं हुआ। उनके रिएक्शन से यही पता लगा कि आखिर कैच केसे लपक लिया?

 

अगर जो सुंदर की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 5.33 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 16 रन देकर कीमती विकेट चटाकाए। लेकिन भारत की इस मैच में करारी हार हुई।

navneet