अगर आपके नाम पर भी 9 से ज्यादा सिम है रजिस्टर्ड तो इस खास तरीके से लगाए पता
किसी भी व्यक्ति के नाम पर दूरसंचार विभाग (DoT) ने रजिस्टर्ड 9 से ज्यादा सिम की सेवा देना बंद करने की घोषणा कर दी है। DoT के अनुसार, तो 9 से अधिक सिम रखने वाले व्यक्ति को अपने सिम को वेरिफाई करवाने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऐसे में प्रश्न ये आता है कि आखिर किस तरीके से पता लगाया जाए कि आपके आधार पर टोटल कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड है। इसके बारे में जानकारी पाने के लिये DoT ने एक पोर्टल लॉन्च कर दिया है इसका नाम उन्होंने telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCOP रखा है । इस पोर्टल से आप ये पता लगा सकते हैं कि कितने sim आपके नाम पर चल रहे हैं। इसी के साथ ही सिम होल्डर के नाम की भी पुष्टि हो जाएगी और सिम होल्डर को इस बात की जानकारी भी नहीं होगी।
सरकार द्वारा लॉन्च किया नया पोर्टल
Department of telecom ने एक पोर्टल लॉन्च किया गया है इससे कि कोई भी ये पता कर सकत...