चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिखाया ‘चैंपियन’ वाला खेल, लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से दी मात

चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिखाया ‘चैंपियन’ वाला खेल, लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से दी मात

आप को बता दें कि आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराया।

सीएसके से मिले 218 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी।

लखनऊ की ओर से काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 53 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन ने 32 रनों का योगदान दिया। हालांकि, लखनऊ ने बीच के ओवरों में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।

जिसके चलते टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। मोईन अली ने चेन्नई की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि तुषार देशपांडे ने दो विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए।

टीम की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने एकबार फिर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 57 रन कूटे।

वहीं, डेवोन कॉन्वे ने 29 गेंदों में 47 रन जड़े। शिवम दुबे ने 27 रनों का योगदान दिया, तो अंबाती रायुडू ने आखिरी ओवरों में 14 गेंदों पर 27 रन ठोके। धोनी ने 4 गेंदों पर 12 रन बनाए।

navneet