100वां टेस्ट खेलने उतरे चेतेश्वर पुजारा, भारतीय टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, गावस्कर ने किया सम्मानित!!

आप को बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मुकाबला भारत के स्टार खिलाडी चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास है, क्योंकि पुजारा अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है।
बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रन ऑलआउट हो गई है। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4, वहीं अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। इसके जवाब में भारत की टीम बेटिंग करने उतरी। फिलहाल भारत का स्कोर 88 रन पर 4 विकेट है।
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे है पुजारा
बता दें कि पुजारा जब कल दिल्ली के स्टेडियम में ग्राउंड पर आए तब पूरी टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर भी शानदार मुस्कान दिखी।
रोहित शर्मा की इस मुस्कान के जरिए आप जान सकते है कि पुजारा कितने बडे खिलाडी है औऱ भारत के लिए उन्होंने एक से बढकर एक पारियां खेली है। रोहित की कप्तानी 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा फिलहाल पहली पारी में आउट हो चूके है। लेकिन दूसरी पारी में बडा स्कोर बनाने की उम्मीद है।
आप को बता दें कि मैच से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाडी सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को स्पेशयल कैप देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान ग्राउंड पर चेतेश्वर पुजारा का परिवार भी मौजूद था।
मैदान पर चेतेश्वर के पिता, पत्नी और बेटी थी। जिसके बाद फील्डिंग के लिए उतरने के दौरान भारतीय टीम के खिलाडीयों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
फैन मैदान पर आ गया तो हुई पिटाई, शमी ने बचाई जान
बता दें कि मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में एक क्रिकेट फैन स्टेडियम में घुस गया। फैन बीच मैदान पर पहुंचने ही वाला वैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड लिया औऱ पीटते-घसीटते हुए फील्ड से बाहर ले जाने लगे। ऐसे में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैदान में घुसे फैन की गार्ड ने की पिटाई फिर शमी ने दिखाया बड़ा दिल#INDvAUS #Shami #CricketTwitter #DelhiTest pic.twitter.com/Uia7mxZd8s
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) February 17, 2023
हालांकि इस दौरान फैन को पिटते देख मोहम्मद शमी ने हस्तक्षेप किया और सुरक्षाकर्मियों से विनंती की कि उसे बिना क्षति पहुंचाए मैदान के बाहर ले जाया जाए। ऐसे में फैन्स शमी के इस दरियादिली व्यवहार की जमकर ताऱीफ कर रहे है।