चेतेश्वर पुजारा खेलने जा रहे है अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच, 90 साल में पहली बार बन सकता है ये रिकॉर्ड!!

चेतेश्वर पुजारा खेलने जा रहे है अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच, 90 साल में पहली बार बन सकता है ये रिकॉर्ड!!

आप को बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से नई दिल्ली में खेले जाने वाला है। इस मैच में भारतीय क्रिकेटर चैतेश्वर पुजारा मैदान पर एक खास उपलब्धि हासिल करने जा रहे है।

दरअसल पुजारा अबतक 99 टेस्ट मैच खेल चूके है ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाना टेस्ट मैच उनका 100वां टेस्ट मैच होगा। किसी भी खिलाडी के लिए 100 टेस्ट खेलना एक काफी बडी उपलब्धि होती है। अगर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाते है तो ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय खिलाडी बन जाएंगे।

 

बता दें कि भारत को टेस्ट मैच खेलते हुए 90 साल हो गए हैं लेकिन अब तक कोई भी बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगा पाया है। पुजारा से पहले 12 भारतीय खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए ये मील का पत्थर छूने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे।

जानकारी के लिए आप को बता दें कि पुजारा ने भारत के लिए अब तक खेले गए 99 टेस्ट मैच की 169 पारियों में 44.15 की औसत से 7021 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं।

 

टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं। हालांकि पुजारा का पूरा क्रिकेट करियर टेस्ट के इर्द गिर्द ही सिमट कर रह गया। 99 टेस्ट खेलने वाले पुजारा ने केवल पांच वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 51 रन बनाए हैं।

100 वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

अब तक दुनिया के 10 खिलाड़ी अपने 100वें टेस्ट में शतक बना चुके हैं। इनमें एक भी भारतीय नहीं है। कॉलिन काउड्री, जावेद मियांदाद ,गॉर्डन ग्रीनिज , एलेक स्टुअर्ट , इंजामम उल हक , रिकी पोंटिंग ,ग्रीम स्मिथ , हाशिम अमला , जो रूट और डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ा था। रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट की दोनो पारियों में शतक जड़ चुके हैं।

 

भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

navneet