कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा जीते है आलिशान जिन्दगी, इतने करोड़ की सम्पति के है मालिक

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा जीते है आलिशान जिन्दगी, इतने करोड़ की सम्पति के है मालिक

भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने काम से आज देश विदेश में अलग ही पहचान बना चुके हैं, जो अपनी कॉमेडी के दम पर रोते हुए इंसान को भी पल भर में हंसाने का हुनर रखते हैं. इसी कारण आज कपिल शर्मा का शो पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुका है और उनकी फैन फॉलोइंग में भी दिन प्रतिदिन तेजी आ रही है.

मुंबई के अंधेरी वेस्ट के पॉश इलाके में कपिल का शानदार फ्लैट मौजूद है जिसकी कीमत 15 करोड़ के लगभग बताई जा रही है इस फ्लैट की बालकनी से मुंबई का शानदार नजारा और सी-व्यू दिखाई देता है, जबकि घर के अंदर एक से बढ़कर एक लग्जरी सामान भी मौजूद है. इसके अलावा कपिल शर्मा महंगी गाडियों का शौक भी रखते हैं.

उनके पास महंगी गाडियों की कमी नहीं हैं. RANGE ROVER EVOQUE SD4 और MERCEDES BENZ DI जैसी लग्जरी कार का कलेक्शन है. कपिल शर्मा एक शो के लिए 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं जिसकी नेटवर्थ 230 करोड़ रुपये है.

navneet