दिलचस्प है डिविलियर्स की लव स्टोरी, अपना देश छोड़ ताजमहल पर किया डेनियल को प्रपोज और लिया था, इस झूठ का सहारा!!

आप तो जानते ही होंगे कि दक्षिण आफ्रिका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अपनी बल्लेबाजी से लाखों-करोडों लोगों के दिलों दिमाग पर राज करते है। डिविलियर्स के फैंस लगभग हर देश में आसानी से मिल जाते है। इनके बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है।
बता दें कि डिविलियर्स ने अपने पसंद से डेनियल स्वार्ट से शादी थी। लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, जो कि भारत से जुडी हुई है। आज हम आप को इस आर्टिकल में एबी डिविलियर्स और डेनियल स्वार्ट की प्रेम कहानी के बारे में बताते है।
ताजमहल के सामने डिविलियर्स ने स्वार्ट को किया था प्रपोज
बता दें कि एबी डिविलियर्स ने डेनियल स्वार्ट को भारत में ताजमहाल के सामने शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने पांच साल डेट करने के बाद शादी करने का फैंसला किया था।
साल 2012 में एबी डिविलियर्स ने अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल स्वार्ट को आगरा के ताजमहाल के सामने फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया था। ये कपल उस वक्त आईपीएल टूर्नामेंट के चलते भारत में मौजूद था।
एक फैन ने एबी की पत्नी डेनियल से पूछा था कि आपकी लव मैरिज है या अरेंज? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि हमने लव मैरिज की है। एबी ने मुझसे भारत में मुलाकात की।
उसने मुझे आगरा में ताजमहाल के सामने प्रपोज किया था। एबी और डेनियल ने 30 मार्च 2013 को साउथ आफ्रिका के बेला-बेला शहर में शादी अंदाज में शादी की थी।
आप को बता दें कि डेनियल आईपीएल के दौरान डिविलियर्स के साथ भारत आते है। इसके अलावा वे मैच में अपने पति और उनकी टीम को चीयर करने के लिए भी स्टेडियम में मौजूद है।
बता दें कि एबी और डेनियल को तीन बच्चे है। हालांकि इसके बावजूद डेनियल काफी हिट है। वे स्टाइल और फिटनेस के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।