फिर हारी दिल्ली कैपिटल्स, लगातार पांचवी हार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराया

फिर हारी दिल्ली कैपिटल्स, लगातार पांचवी हार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराया

IPL के मैच नंबर 20 में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने छह विकेट पर 174 रन बनाए.

आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 24 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 22 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने दिल्ली की ओर से दो-दो विकेट लिए.

दिल्ली कैपिटल्स की IPL में लगातार पांचवी हार रही. चिन्नास्वामी स्ट्रेडियम में खेले गए मैच में RCB ने दिल्ली को 23 रनों से हराया. आख‍िरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी.

RCB की जीत किंग कोहली का कमाल रहा. उन्होंने आज (15 अप्रैल ) को अर्धशतक बनाया. RCB की जीत में 26 साल के वैशाक विजय कुमार भी चमके. उन्होंने डेब्यू मैच में तीन विकेट झटके.

आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया. बेंगलुरु में हुए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था.

लेकिन वह 20 ओवर्स खेलने के बावजूद नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से वैशाक विजय कुमार ने तीन विकेट लिए.

navneet