घायल होने के बावजूद मैदान पर डटे रहे मोहम्मद शमी, अपने चोटिल अंगूठे से न्यूजीलैंड बल्लेबाजों की उडा डाली धज्जियां, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!!

आप को बता दें कि भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेली गई थी। जहां ये सीरीज भारत ने अपने नाम की। इस सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने टोस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था।
जो काफी हद तक इंडिया के लिए सही रहा था। क्योंकि शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत ने 15 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पेवेलियन भेज दिया था। इस दौरान मोहम्मद शमी ने पहले वनडे में चोटिल होने के बावजूद भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।
मोहम्मद शमी के अंगूठे में आई थी चोट
आप को बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद उन्हें दूसरे मुकाबले में जगह मिली थी। हालांकि उनके अंगूठे में पट्टी बांधी हुई देखी जा सकती थी। उसके बावजूद मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर घायल शेर की तरह टूट पडे।
शमी रायपुर में खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने पहले ही ऑवर की 5वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाजी को बिना खाता खोले डगआउट में वापस भेज दिया। उसके बाद शमी ने 7 वें ऑवर की पहली गेंद पर डेरिल मिचैल को 7 पर आउट करके न्यूजीलैंड को बैक फूट पर धकेल दिया था।
बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत शमी ने तोडी कीवी टीम की कमर
कहा जाता है कि क्रिकेट में हर खिलाडी का दिन आता है, जिसे उस दिन कोई रोक नहीं पाता। ऐसा ही कुछ हुआ दूसरे वनडे के दौरान मोहम्मद शमी के साथ। क्योंकि उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी के साथ प्रवासी टीम न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड कर रख दी।
आप को बता दें कि मोहम्मद शमी ने इस मैच में 6 ऑवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। क्योंकि उन्होंने 6 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट चटके थे।
इन 6 ओवरों के दौरान एक ओवर ऐसा भी रहा, जिसमें कोई रन नहीं आए इसका मतलब मेइडन ओवर रहा। मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए थे।