दो शादी के बाद भी जब धर्मेंद्र कर बैठे थे इस न्यू कमर हीरोइन से प्यार…

बॉलीवुड में कई ऐसे जोड़े हैं जिनकी मोहब्बत की कहानियां आज भी काफी प्रसिद्ध हैं. उनमें से एक 73 साल की हेमा मालिनी और 87 साल के धर्मेंद्र की जोड़ी है. इस जोड़ी के किस्से करीब 58 साल से चर्चा में हैं. धर्मेंद्र-हेमा पहली बार ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के दौरान वर्ष 1965 में मिले थे. दोनों ने साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे. आपको बता दें कि इस कपल के बीच में काफी बार अनबन हुईं लेकिन दोनों ने बेहद संजीदगी के साथ उन परेशानियों को सामना कर उनको सुलझा लिया और हमेशा एक दूसरे पर विश्वास जताया. हालांकि आपको जानकर थोड़ा अजीब लगेगा कि हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. फिर हेमा से शादी करने के बाद भी उनका अफेयर रहा है.
दो-दो शादी करने के बाद धर्मेंद्र के साथ जिस एक्ट्रेस का नाम जुड़ा था, वह कोई और नहीं मशहूर एक्टर जगदीश राज की बेटी अनीता राज थीं. बता दें कि अनीता 90 के दशक में बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. जब उन्होंने साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म प्रेम गीत से अपना डेब्यू किया तो वह रातों रात स्टार बन गई थीं.
उनका लुक और एक्टिंग इतना बेहतरीन होता था कि प्रोड्यूसर के द्वारा उनको एक के बाद एक बेहतरीन फिल्म्स ऑफर करने लगे. कहा जाता है कि जब अनीता का करियर ग्राफ पीक पॉइंट पर था उन्हें धर्मेंद्र से प्यार हो गया था. दोनों ने एक साथ कई सारी फिल्में की. इनकी जोड़ी लोगों को फिल्मों में अच्छी लगती ही थी लेकिन ऑफ स्क्रीन भी इन्हें लोग खूब पसंद करने लगे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब 90 के दशक में धर्मेंद्र का करियर ग्राफ गिरने लगा था और न्यू कमर एक्ट्रेस उनके साथ फिल्में नहीं करना चाहती थीं. तब अनीता ही ऐसी थी जिन्होंने धर्मेंद्र के साथ काम करने के लिए सामने आईं और धर्मेंद्र के गिरते हुए करियर को थोड़े और दिन और संभाले रखा. आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि वो अनीता राज ही थीं, जिनकी वजह से धर्मेंद्र उन दिनों टिके हुए थे. पर्दे पर भले ही धर्मेंद्र अनीता राज से बड़े दिखते थे लेकिन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती थी. यही वजह थी अनीता ने अपने करियर में काफी ज्यादा फिल्में धर्मेंद्र के साथ की थीं. इसके पीछे कहा तो यह भी जाता है कि धर्मेंद्र अक्सर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को अनिता को अपनी फिल्म में लेने के लिए आग्रह किया करते थे.