क्या दिशा वकानी ने पति(Mayur Padia) के कारण छोड़ दिया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ सीरियल ? पढें बजह

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाकर स्टारडम बटोरने वालीं दिशा वकानी का 17 अगस्त को बर्थडे है। दिशा वकानी 5 साल से इस शो से दूर हैं और फैंस अब भी यह जानने को बेताब हैं कि आखिर दिशा ने शो क्यों छोड़ा?
टीवी के सबसे हिट और पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं दिशा वकानी का 17 अगस्त को 44वां बर्थडे है। दिशा वकानी ने गुजराती थिएटर और हिंदी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों से एक्टिंग की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें करियर में बड़ा ब्रेक दयाबेन के रोल से मिला। दयाबेन के किरदार ने दिशा वकानी को घर-घर इस कदर मशहूर कर दिया कि आज भी लोग उनकी कमी महसूस करते हैं। दिशा वकानी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़े हुए पांच साल हो चुके हैं, लेकिन लोग अभी भी शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। और तो और मेकर्स भी दिशा वकानी की जगह शो में नई दयाबेन को नहीं ला पाए हैं।
Disha Vakani को वापस Dayaben बनाकर लाने के लिए फैंस मेकर्स से मिन्नतें कर रहे हैं और कई बार गुस्सा भी जाहिर कर चुके हैं। लेकिन दिशा वकानी अब कभी भी न तो ‘तारक मेहता’ में वापसी करेंगी और न ही दयाबेन के रोल में। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दिशा वकानी ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ दिया? जिस किरदार मे दिशा वकानी (Happy Birthday Disha Vakani) को स्टारडम दिया, टीवी इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में खड़ा कर दिया था, उसी किरदार को उन्होंने अलविदा कह दिया? इस पूरे मामले में दिशा वकानी के पति मयूर पाडिया को जिम्मेदार माना जाता है।
साल 2019 में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रोड्यूसर असित मोदी शो में दिशा वकानी को वापस लाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने दिशा वकानी और उनके पति से इस बारे में बात भी की थी। लेकिन असित मोदी और दिशा वकानी के बीच काफी गलतफहमी पैदा हो गई, जिसने वापसी को और मुश्किल बना दिया। ‘स्पॉटबॉय’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, असित मोदी और दिशा वकानी के बीच गलतफहमी की दीवार एक्ट्रेस के पति मयूर पाडिया द्वारा खड़ी की गई थी। बताया गया कि दिशा वकानी की तरफ से मयूर ने ही उनके करियर को लेकर सारे फैसले लेने शुरू कर दिए। वही दिशा वकानी की जगह ‘तारक मेहता’ के प्रोड्यूसर्स से बात करते थे।
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा वकानी के पति मयूर का दावा था कि असित मोदी पर उनकी वाइफ के कुछ पैसे बकाया है। पूरा सेटलमेंट होना बाकी है। वहीं असित मोदी का कहना था कि सबकुछ क्लियर है। इसी बात पर दिशा वकानी के पति और असित मोदी के बीच मतभेद पैदा हो गया। दूसरी प्रॉब्लम तब खड़ी हुई जब मयूर पाडिया ने इस बात पर जोर दिया कि बीवी दिशा वकानी महीने में सिर्फ 15 दिन ही काम करेंगी और वह भी सिर्फ 4 घंटे। लेकिन असित मोदी इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी दखल की वजह से असित मोदी और दिशा वकानी के बीच बात बिगड़ गई और फिर उनका शो में वापसी के रास्ते बंद हो गए।
दिशा वकानी ने 2015 में चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी। दो साल बाद यानी 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। शादी के बाद दिशा वकानी ने कुछ समय तक तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम किया, लेकिन डिलीवरी के बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं। बाद में असित मोदी ने कई बार दिशा वकानी को शो में वापस लाने की कोशिश की। इसी बीच कोविड महामारी फैल गई और दिशा वकानी ने बेटी की सेफ्टी को देखते हुए शूट पर वापसी करने से इनकार कर दिया।