रोहित-गिल के शतक की बदौलत भारत ने 90 रनों से हराया न्यूजीलैंड को, सीरीज में क्लिन स्वीप करके भारत ने हासिल की बादशाहत, वनडे में भी बनी नंबर वन टीम!!

रोहित-गिल के शतक की बदौलत भारत ने 90 रनों से हराया न्यूजीलैंड को, सीरीज में क्लिन स्वीप करके भारत ने हासिल की बादशाहत, वनडे में भी बनी नंबर वन टीम!!

आप को बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने ये मुकाबला 90 रन से अपने नाम किया और कीवी टीम को क्लिन स्वीप कर दिया।

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैंसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ऑवर के दौरान 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

 

भारत के दोनों ऑपनर ने जडा शतक

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरकार 1100 दिन बाद भारत के लिए शतक बनाया।

रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान 85 गेंदो में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। जहां शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 78 गेंदो में 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए।

 

इसके अलावा उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदो में 3 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से ताबडतोड 54 रन की पारी खेली। वहीं कीवी टीम की और से डफ्फी-टिकनैक ने 3-3 और ब्रेसवेल ने 1 विकेट लिया।

न्यूजीलैंड के ऑपनर कॉन्वे ने जडा शतक

386 रनों के लक्ष्यांक का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की और से ऑपनर डेवोन कॉन्वे ने शानदार शतक बनाया। ये उनके करियर का तीसरा शतक था, जो कि उन्होंने 71 गेंदो में पूरा किया।

 

इस दौरान उन्होंने 100 गेंदो का सामना करके 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 138 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोलस ने 42 रनों का खास योगदान दिया।

 

आईसीसी ने वनडे टीम की रैंकिंग अपडेट कर दी है, अब भारत टी20 के साथ वनडे क्रिकेट में भी नंबर 1 टीम बन गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा, जिसका नतीजा भारत ने इंग्लैंड से नंबर 1 का ताज छीन लिया है।

navneet