दूसरे टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत जडेजा पर हुई पैसों की बारिश, अक्षर पटेल को भी मिल ये खास अवार्ड!!

दूसरे टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत जडेजा पर हुई पैसों की बारिश, अक्षर पटेल को भी मिल ये खास अवार्ड!!

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने टेस्ट जीत लिया। चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 115 रनों का टार्गेट मिला था। इस लक्ष्य को रोहित-कोहली और पुजारा की उपयोगी पारियों ने जीता दिया।

दिल्ली के मैदान पर खेले गए तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढत बढाली है। 115 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 118/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर सिमट गई थी। 61/1 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को दिन के पहले ही ऑवर में बडा झटका लगा औऱ आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे ट्रैविस हेड आउट हो गए।

इसके बाद स्टीव स्मिथ भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। लाबुचाने भी बडा स्कोर नहीं बना पाए और 35 रन बनाकर रविन्द्र जडेजा का शिकार बन बैठे।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया की सारी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत की और से रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। वहीं अश्विन ने भी तीन विकेट चटकाए।

टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही औऱ केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गए। लंच तक भारत ने चार ऑवर में 14/1 का स्कोर बना लिया था। जिसके बाद रोहित शर्मा तेजी से रन बनाने लग गए थे। लेकिन वे 31 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद अय्यर भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए। वे 12 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि पुजारा क्रीज पर डटे रहे और श्रीकर भरत ने उनका साथ दिया। पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भरत ने 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

स्ट्रोंगेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच- अक्षर पटेल
मैन ऑफ द मैच- रविन्द्र जडेजा
ड्रीम 11 गेम चैंजर ऑप द मैच- आर अश्विन

navneet