पिता ने खेली थी काफी लंबी राजनीतिक पारी, तीन बार बने थे सांसद, घरवालों की मंजूरी से अजय जडेजा और अदिति ने की थी शादी, देखिए तस्वीरें!!

पिता ने खेली थी काफी लंबी राजनीतिक पारी, तीन बार बने थे सांसद, घरवालों की मंजूरी से अजय जडेजा और अदिति ने की थी शादी, देखिए तस्वीरें!!

आप को बता दें कि अजय जडेजा का जन्म गुजरात के जामनगर जिले में हुआ था। फिलहाल भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा भी जामनगर से ही ताल्लुक रखते है। ऐसे में अजय जडेजा का जामनगर की राजनीति से गहरा ताल्लुक रहा है।

अजय जडेजा खुद तो नहीं, लेकिन उनके पिता यहां से एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार सांसद चुने गए है। उनके पिताजी एक बार यहां से विधायक भी रह चूके है।

 

जामनगर में हुआ था अजय जडेजा का जन्म

आप को बता दें कि अजय जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 को जामनगर में हुआ था। उनके पिता का नामन दौलत सिंह जडेजा था, जो कि राजनेता थे और शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे। जडेजा की शुरुआती पढाई भारतीय विद्धा भवन नई दिल्ली में हुई थी।

इसके बाद वे राजकुमनार कॉलेज राजकोट में पढे। फिर वे सरदार पटेल विधालय नई दिल्ली पढने आए औऱ अपनी शिक्षा पूरी की। यहीं उनकी मुलाकात राजनेता जया जेटली की बेटी अदिति जेटली से हुई, जो कि आगे चलकर उनकी लाइफ पार्टनर बनीं।

 

तीन बार सांसद रह चूके थे पिता दौलत सिंह

बता दें कि अजय जडेजा के पिता दौलत सिंह जडेजा गुजरात के बडे राजनेता थे। वे जामनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकिट पर तीन बार सांसद चुने गए थे।

सबसे पहले वे 1971 में सांसद बने, इसके बाद 1980 औऱ 1984 का चुनाव भी उन्होंने जीता। वह 1977 से लेकर 1980 तक गुजरात विधानसभा के सदस्य भी रहे।

 

बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिकेटर थे अजय जडेजा

बता दें कि अजय जडेजा 1992 से 2000 के बीच लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख सदस्य रहे। इस बीच उन्होंने देश के लिए 15 टेस्ट मैच और 196 वन-डे मैच खेले। उनकी गिनती सबसे अच्छे फील्डरों में होती थी। 1996 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 25 बॉल पर 45 रन बनाकर खूब वाहवाही बटोरी थी। वह अच्छे बॉलर भी थे।

 

ऐसे खत्म हुआ क्रिकेट करियर

जडेजा एक अच्छे क्रिकेटर थे, लेकिन उनके क्रिकेट करियर का अंत बेहद बुरी तरह हुआ। जडेजा पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और उन पर 5 साल का बैन लगाया गया। बाद में 2003 में दिल्ली हाईकोर्ट ने इस प्रतिबंध को हटा दिया।

इसके बाद जडेजा ने रणजी क्रिकेट में फिर वापसी की। जडेजा ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। हालांकि बाद में उन्होंने कुछ निजी चैनलों के साथ क्रिकेटर एंकर के तौर पर काम किया वह कुछ टीवी प्रोग्राम में भी नजर आए।

navneet