बेटे का क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पिता ने छोड दी कांस्टेबल की नौकरी, जानिए संजू सैमसन के बारे में सबकुछ!!

आप तो जानते ही होंगे कि भारत की टीम में एक से बढकर एक खिलाडी आए और चले गए। लेकिन अब भी भारत की टीम में कई खिलाडी ऐसे है, जिन्होंने काफी कम उम्र मेंम कई सारे ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चूके है।
इन्हीं सब खिलाडी में से एक संजू सैमसन है, जो कि आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। ऐसे में आज हम आप को इस आर्टिकल में संजू सैमसन के जीवन परिचय के बारे में जानकारी देने वाले है। तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।
संजू सैमसन का जीवन परिचय
आप को बता दें कि संजू सैमसन का पूरा नाम संजू विश्वनाथ सैमसन है। संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को तिरुवनंतपुरम, केरल में हुआ था। पहले संजू सैमसन आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले संजू भारत प्रेटॉलियम में एक मैनेजर के पद पर कार्य करते थे। लेकिन संजू के पिता उन्हें भारत की टीम में खेलते देखना चाहते थे। इसके लिए संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ ने अपनी कांस्टेबल की नौकरी भी छोड दी थी।
संजू के परिवार में कौन कौन शामिल है?
आप को बता दें कि संजू सैमसन के परिवार में माता-पिता और एक भाई है। संजू के पिता विश्वनाथ सैमसन है। जो कि कैरल पुलिस कांस्टेबल में तैनात थे। लेकिन संजू के पिता ने संजू को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पुलिस की नौकरी छोड दी।
संजू सैमसन की माता का नाम लीजि विश्वनाथ सैमसन है, जो कि हाउसवाइफ है। इसके साथ संजू का एक भाई है, जो कि सैली सैमसन है।
संजू सैमसन कितना पढे-लिखे है?
आप को बता दें कि संजू सैमसन ने अपनी बचपन की पढआई जॉसेफ हायर सैंकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुनरम से की थी। उसके बाद संजू ने मॉर इवानियोस कॉलेज, त्रिवेंद्रम से बीए की डिग्री प्राप्त की थी। उसके बाद क्रिकेट में ज्यादा व्यस्त रहने के कारण संजू आगे की पढाई नहीं कर पाए।
संजू सैमसन की प्रेम कहानी
बता दें कि संजू सैमसन अपनी क्लासमैट को ही दिल दे बैठे थे। ये दोनों एक ही कॉलेज में पढते थे। पढाई के दौरान दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया था और आखिर में उन्होंने अपने प्यार को शादी के बंधन में बांध लिया।
संजू सैमसन की शादी किसके साथ और कब हुई?
आप को बता दें कि संजू सैमसन की शादी 22 दिसंबर 2018 को चारुलता से हुई थी। संजू सैमसन की पत्नी चारुलता ने बीएससी और ह्यूमन रिसॉर्स से पीजी किया है। शादी के बाद भी दोनों एकदूसरे से बहोत प्यार करते है।
संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर
बता दें कि संजू सैमसन को 19 जुलाई, 2015 को हरारे मैदान में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था। इसके अलावा 23 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के सामने कोलंबो में वनडे के दौरान उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डैब्यू का मौका मिला था। हालांकि अभी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं दिया गया है।