पिता चलाते थे पान की दुकान, घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक, जानिए आवेश खान की दिल छू लेनेवाली कहानी!!

आप को बता दें कि मध्यप्रदेश के रहने वाले आवेश खान ने बेहद कम समय में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। उन्होंने आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया में जगह बनाई थी। आवेश खान टी20 में भारत के लिए 96वें खिलाडी के रुप में डेब्यू किया था।
भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल के कुल 38 मैचों में 47 विकेट लिए है। आवेश ने अपने करियर की शुरुआत इंदौर के कोल्ट्स क्रिकेट क्लब से की थी। कई क्रिकेटर्स की तरह आवेश खाने के पिता ने उन्हें क्रिकेट की जगह पढने में ध्यान देने का बोला था।
लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब उन्हें मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्रारा कराए गए ट्रायल के बारे में पता चला। तब 500 उम्मीदवारों में से आवेश सिर्फ एकेले ऐसे थे, जो उस ट्रायल में सिलेक्ट हुए थे।
इसके बाद आवेश खान ने धीरे-धीरे एक तेज गेंदबाज के रुप में अंडर-16 मध्यप्रदेश की टीम में खेलना शुरु किया। अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने दूसरे कई सारे खिलाडीयों को प्रभावित किया।
बता दें कि जब उनका करियर शुरुआती दौर में था, तभी उनके पिता का रोजगार चला गया। तब उनके पिता की पान की दुकान सडक चौडीकरण परियोजना के तहत चली गई थी।
जिसके बाद आवेश खान को अंडर-19 विश्वकप टीम में ईशान किशन के नेतृत्व में नामित किया गया था। हालांकिु भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मैच हार गया था। आवेश खान ने 12 मैचों के दौरान 6 विकेट झटके थे।
जिसके बाद आवेश खान ने 2017 में आईपीएल में कदम रखा, तब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर उन्हें साइन किया था। लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए। वहीं 2018 की साल से वे दिल्ली कैपिटल्स से खेलने लगे।
वहीं आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान आवेश को लखनऊ ने 10 करोड रुपए में खरीदा। आवेश खान ने इस सीजन दौरान 38 मैचों में 47 विकेट लिए।
आवेश ने 20 फरवरी 2022 का अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला। उन्होंने 13 टी20 मैच में 15 विकेट हासिल किए। वहीं वनडे मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए है।
ये है आवेश खान का परिवार
बता दें कि आवेश का जन्म 13 दिसंबर 1669 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। आवेश खान के पिता का नाम आशिक खान और मां का नाम शबीना खान है।
आवेश खान ने Renaissance collage of commerce and management,Inodre से B.com की पढाई की है। उनके भाई का नाम असद खान है।