पिता लगाते थे फल की दुकान, तय किया कश्मीर से लेकर टीम इंडिया तक का सफर, जानें कैसा उतार-चढाव रहा उमरान मलिक की जिंदगी में!!

आप तो जानती हो होंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज तैयार हो रहे है। ऐसे में इस समय भारत के पास जितने बॉलिंग विकल्प तेज गेंदबाजी के रुप में उतने शायद किसी और के पास ना हो।
आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे तेज गेंदबाज के बारे में बात करने वाले है, जो भविष्य में भारत को एक तेज गेंदबाज लीडर बनकर उभरेगा। तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।
आप को बता दें कि इस आर्टिकल में हम उमरान मलिक की बात कर रहे है। जिन्हें आईपीएल से पहचान मिली थी। जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल टी नटराजन चोटिल हो गए थे। तब उन्होंने उमरान मलिक को अपनी टीम में जगह दे दी थी।
आईपीएल में लगातार खेलने की वजह से उमरान मलिक को थोडा बहुत पोटेंशियल मिला औऱ उनको अच्छा करने का भी मौका मिला। पिछले साल आईपीएल के दौरान उन्होंने गुजरात टाइंट्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करके 5 विकेट झटके थे। इसके लिए उमरान मलिका को इनाम भी मिला औऱ कुछ दिनों बाद भारतीय टीम में जगह भी मिली थी।
सब्जी बेचने वाले का लडका बना भारतीय टीम की शान
बता दें कि उमरान मलिक के पिता फल औऱ सब्जियां बेचने का काम करते है। उमरान के पिता को अक्सर उनकी चिंता लगी रहती थी कि वह कहीं गलत रास्ते पर ना चला जाए।
लेकिन उमरान ने अपने पिता को आश्वासन दिया कि क्रिकेट के अलावा उनके पास कोई औऱ विकल्प नहीं है। आज उमरान मलिक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते है। ये उनके पिता के लिए काफी गर्व करने वाली बात है।