पिता फॉटोग्राफी का करते थे काम, गरीबी में बीता बचपन, फिर भी हार नहीं मानी जहीर खान ने, कुछ ऐसा रहा है जहीर खान की सफलता का परिचय!!

आप तो जानते ही होंगे कि जहीर खान भारत के एक प्रमुख गेंदबाज थे। अब उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। आज इस आर्टिकल में आप को हम जहीर खान का जीवन परिचय के बारे में जानकारी देने वाले है। तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।
जहीर खान का जीवन परिचय
भारत के सबसे सफल गेंदबाज जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर के एक मराठी मुस्लिम परिवार में हुआ था। बचपन से ही जहीर खान को क्रिकेट से काफी ज्यादा लगाव था।
इंजीनियर की पढाई पूरी करने के बाद से जहीर खान ने अपने जीवन में क्रिकेट को जिंदा रखा औऱ जैसे जैसे समय बितता गया वैसे वे भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरते रहे।
कौन-कौन शामिल है जहीर खान का परिवार में
बता दें कि जहीर खान के पिता का नाम बख्तियार खान नाम है, जो कि एक फॉटोग्राफर का कार्य करते थे। इसके अलावा उनकी माता का नाम जायका खान, जो कि एक स्कूल अध्यापिका के पद पर कार्य करती है।
इसके अलावा इनके दो भाई भी है, जिसका नाम जीशन खान और अनीश खान है। इसके साथ जहीर खान की पत्नी का नाम सागरिका खान है और उनके दो बच्चे भी है।
जहीर खान इस जगह से प्राप्त की है शिक्षा
बता दें कि भारत के इस तेज गेंदबाज का बचपन गरीबी में बीता है। उसके बाद भी जहीर खान ने पढाई से मुंह नहीं मोडा। जहीर खान ने अपने बचपन की पढाई न्यू मराठी प्राइमरी स्कूव और केजी सोमाया सेकेंडरी स्कूल से की थी।
कब हुई जहीर खान की शादी?
बता दें कि जहीर खान ने क्रिकेट में लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने पर्सनल जिंदगी की शुरुआत करने का सोचा। इसलिए जहीर खान ने 23 नवंबर 2017 को अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ शादी की।