मां के पेट में ही खत्म कर देना चाहते थे पिता, परिवार से किया था गरीबी से निकालने का वादा, कुछ ऐसी संघर्ष भरी कहानी रही है दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउन्डर रॉवमेन पॉवेल की!!

आप को बता दें कि IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ रोवमन पॉवेल की स्टोरी काफी दिलचस्प है। दरअसल उनके पिता उन्हें मां के पेट में मार देना चहाते थे।
IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले रोवमन पॉवेल आज दुनिया के शानदार क्रिकेटर्स में शुमार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं।
यहां तक, उनके पिता गरीबी के चलते उन्हें जन्म से पहले मां के पेट में ही खत्म कर देना चहाते थे। रोवमन पॉवेल ने अपनी मां और बहन से वादा किया था कि वो उन्हें गरीबी से निकालेंगे।
पॉवेल ने इस बारे में बताया, “मैंने अपनी मां को बिना थके कड़ी मेहनत करते देखा है. वो कपड़े धोना का काम करती थी, ताकि हम खाना खा सकें और स्कूल जा सकें। मैं जब भी क्रिकेट फील्ड में फंसता हूं तो मैं सोचता हूं कि मैं ये अपने लिए नहीं कर रहा हूं।”
पॉवेल ने आगे कहा, “अगर मैं अपने लिए कुछ करता हूं तो रुक जाता हूं। जब मैं अपनी मां और बहन के लिए कुछ करता हूं तो नहीं रुकता हूं।” पॉवेल की मां ने बताया, “जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मेरे पति ने पावेल को पेट में मार देने की सलाह दी थी। लेकिन मैंने फैसला किया कि मैं बच्चे को जन्म दूंगी और पालूंगी। वो मेरे लिए काफी भावुक पल था जब रोवमेन मेरी लाइफ में आया था।”
बल्लेबाज़ की मां ने आगे बताया, “हमारे हालात ठीक नहीं थे, जब भी बारिश होती थी तो हमार सोना मुश्किल हो जाता था, क्योंकि हमारे घर में पानी भर जाता था। रोवमन तब छोटा था और कहता था कि मां और बहन आप सो जाइए, मैं घर का ध्यान रख लूंगा।”
“वो उस वक़्त ही खुद को बड़ा दिखाता. रोवमन ने मुझसे कहा कि मां, मैं तुम्हें क्रिकेट के ज़रिए गरीबी से निकालूंगा, क्योंकि मैं गरीबी में नहीं मरना चहाता हूं। मुझे पर पर भरोसा था. मैंने उसे सपोर्ट किया।”
इसके अलावा रोवमन पॉवेल ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा, “उनके लिए मेरे दिल में बिल्कुल भी नफरत नहीं है। मुझे इस दुनिया में उनका जितना योगदान था वो बहुत है। मैं उन बच्चों से कहना चहाता हूं कि जिनके पिता उनके साथ नहीं होते हैं, भगवान उनके साथ होता है।”