पहले पहनाई तुलसी माला, फिर उतारी आरती, हिन्दू रिति-रिवाज से क्विंटन डी कॉक का LSG में हुआ भव्य स्वागत, देखिए तस्वीरें!!

पहले पहनाई तुलसी माला, फिर उतारी आरती, हिन्दू रिति-रिवाज से क्विंटन डी कॉक का LSG में हुआ भव्य स्वागत, देखिए तस्वीरें!!

आप को बता दें कि आईपीएल 2023 लखनऊ सुपर जायंट्स LSG की अभी इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें एक मैच में जीत और मैच में हार का सामना करना है। कप्तान केएल राहुल के राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आ रही है।

उनकी टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज खत्म करके भारत आ गए हैं। इस दौरान उनका होटल में भारतीय संस्कृति के साथ भव्य स्वागत किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्विंटन डी कॉक का हुआ भव्य स्वागत

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भारत आ चुके हैं। वह रिशेड्यूल सीरीज के चलते शुरूआती दो मुकाबले नहीं खेल सकें। लेकिन अब टीम के जुड़ने के बाद उन्हें चौके-छक्कों की बरसात करते हुए देखा जा सकता है।

वहीं डी कॉक भारत आने पर होटल में भारतीय संस्कृति के अनुसार भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनकी आरती उतारते हुए माथे पर तिलक लगाया गया। भारत मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ता है।

यह इस बात इस वीडियो से साफ तौर से समझी जा सकती है। वहीं क्विंटन डिकॉक इस तरह का अपना वेलकम देखकर काफी खुश नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

navneet