6, 6, 6, 4, 6 : गिल ने मचाया गदर, टी20 में जडा अपना पहला तूफानी शतक, कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में हुए शामिल!

आप को बता दें कि बुधवार को भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के ऑपनर शुभमन गिल ने तूफानी शतक जडा।
अब शुभमन गिल भारत की और से टी20 क्रिकेट में शतक जडने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक जडा, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में शतक, दोहरा शतक और अब टी20 फॉर्मेट में भी शतक जड दिया है।
आप को बता दें कि शुभमन गिल ने बुधवार को खेले गए मैच में 63 गेंदो में 126 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जडे। वहीं उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा।
शुभमन गिल ने अपना शतक महज 54 गेंदो में पूरा किया। इसके साथ ही इनका ये शतक टी20 क्रिकेट इतिहास के शतक में शामिल हो गया।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में भारत ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला लिया था। जिसके बाद भारत की और से गिल और किशन ऑपनिंग करने उतरे, लेकिन इशान किशन महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं दूसरी और शुभमन गिल मैदान पर टिके रहे। उन्होंने शुरुआत धीमी की थी, लेकिन बाद में रफ्तार तेज पकडकर तूफानी शतक जड दिया। इसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 234 रनों का विशालकाय स्कॉर टार्गेट दिया।