पहली नजर में दिल दे बैठे थे गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा, देखें पत्नी संग परिवार की कुछ खूबसूरत फोटो।

बता दें कि आईपीएल 2022 का खिताब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था। इस टीम के हेड कोच भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी आशीष नेहरा है।
जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया है। आप को बता दें कि इनके परफॉर्मेंस की चर्चा हर जगह होते रहती है।
लेकिन अगर हम आशीष नेहरा के पर्सनल जीवन की बातें करे तो उनकी लवस्टोरी काफी दिलचस्प है, जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में जानने वाले है।
बता दें कि आशीष नेहरा और रुश्मा की मुलाकात पहली बार साल 2022 में ओवल में इंग्लैड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान हुई थी। वे पहली नजर में उनसे प्यार कर बैठे थे।
जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई औऱ धीरे-धीरे दोस्ती भी हुई। जिसके बाद ये दोस्ती आगे बढने लगी। कुछ ही समय बाद दोनों ने एकदूसरे को डेट करना शुरु कर दिया। लगभग 7 साल तक गुपचुप दोनों एकदूसरे को डेट करते रहे।
23 मार्च 2009 को आशीष नेहरा ने रुश्मा के साथ शादी करने का प्लान बनाया और उन्होंने 15 मिनिट में ये प्लान बना लिया था। जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था।
जिसके बाद दोनों ने अपने घर पर सारा प्लान बताया और महज एक ही हफ्ते में शादी करने का भी फैंसला ले लिया गया।
इसके बाद रुश्मा ने अपनी मां के साथ दिल्ली आई औऱ आशीष नेहरा के साथ 2 अप्रैल 2009 को शादी कर ली थी। फिलहाल आशीष और रुश्मा के दो बच्चे भी है। जिसमें एक का नाम आरुष नेहरा और दूसरे का नाम एरियाना नेहरा है।