हरभजन सिंह जीते हैं रईसों वाली जिंदगी, देखिए उनके जिंदगी के कुछ खूबसूरत तस्वीरें।

हरभजन सिंह जीते हैं रईसों वाली जिंदगी, देखिए उनके जिंदगी के कुछ खूबसूरत तस्वीरें।

बता दें कि जाने माने खिलाड़ी हरभजन सिंह एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इन्होंने देश के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में इंटरनेशनल मैच खेले हुए हैं। भज्जी नाम से चर्चित खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर खिलाड़ी हैं।

 

वहीं इसके आलावा वह भारत के भी दूसरे सक्सेसफुल गेंदबाज रहे हैं। बता दें कि भज्जी अपने आईपीएल जीवन के पहले 10 सालों में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। हालांकि फिर दो साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के बाद वह कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलने लगे थे।

 

आईपीएल में कमाते थे इतना

दरअसल हरभजन सिंह को आईपीएल 2008 की नीलामी के समय मुंबई इंडियंस ने ₹3.4 करोड़ में लिया था। लेकिन, श्रीसंत ‘थप्पड़’ मामले के कारण सीजन में 11 मैचों के लिए बैन होने के बाद 2008 में उन्हें उस राशि में से ₹2.7 करोड़ कम मिले। लेकिन आईपीएल 2011 के समय हरभजन सिंह का आईपीएल की फीस बढ़कर 5.9 करोड़ हो गया जो 2013 तक ऐसे ही रहा था।

इतनी संपत्ति के हैं मालिक

दरअसल नेटवर्थब्रो डॉट कॉम के अनुसार, हरभजन सिंह की कुल प्रोपर्टी 63 करोड़ रुपये बताई जाती है। हरभजन की कुल प्रोपर्टी में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उनकी कुल अरनिंग और उनकी आईपीएल फीस शामिल है।

 

हरभजन सिंह की कुल प्रोपर्टी में पेप्सी, रॉयल स्टैग और रीबॉक जैसे फेमस ब्रांडों के साथ उनके एड करने के वेतन भी आते हैं। वहीं हरभजन सिंह भारत के जालंधर में एक लक्ज़री डिज़ाइनर हाउस के ऑनर हैं। उनके घर की करेंट कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बताई जाती हैं।

 

इसके अलावा उनके पास देश भर में कई रियल-एस्टेट प्रोपर्टी हैं। हालाँकि हरभजन सिंह ने कार कलेक्शन काफी छोटा रखा है। हरभजन सिंह के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें मौजूद हैं। हरभजन के पास SUV Hummer H2, Ford Endeavour और एक Maruti Suzuki Vitara Brezza जैसी महंगी और लग्जरी कार कलेकशन मौजूद हैं।

 

हरभजन सिंह का परिवार

दरअसल अक्टूबर 2015 में हरभजन सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी रचाई थी। कपल की एक तीन साल की बेटी हिनाया है और कुछ दिनों पहले ही कपल एक बेटे के पेरेंट्स भी बन गए हैं। गीता ने फिल्म जगत में अपना डेब्यू 2006 की थ्रिलर फिल्म ‘दिल दिया है’ से किया था।

navneet