हार्दिक पांड्या ने किया टी20 में ऐसा कारनामा, बन गए पहले भारतीय खिलाडी!!!

आप को बता दें कि जब से भारत के ऑलराउंडर खिलाडी हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट में कप्तानी मिली है, तब से भारतीय टीम हर सीरीज जीतने में कामयाब रही है। हार्दिक पांड्या ने टी20 फॉर्मेट के 3 सीरीज में कप्तानी की है।
इन तीनों सीरीज पांड्या ने भारत के नाम की है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने इन सीरीज के दौरान बल्ले और गेंद से भी अपना भरपूर योगदान दिया है।
इसके साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीजी जितने के बाद हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया कि जिसे आज तक कोई भी हरफनमौला खिलाडी नहीं कर पाया है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
हार्दिक पांड्या ने टी20 में किया ये कारनामा
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है। इस सीरीज में पांड्या ने 66 रन और 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
वहीं हार्दिक पांड्या ने टी20 फॉर्मेंट में 4000 से ज्यादा रन होने के साथ साथ 100 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। भारत की और से ऐसा करने वाले हार्दिक पांड्या पहले खिलाडी बन गए है।