एक ही पारी में पाकिस्तान की धज्जियां उडाकर लिए थे पूरे 10 विकेट, जानिए अनिल कुंबले का क्रिकेट सफर…!!

आप को बता दें कि भारत के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर अनिल कुंबले की गेंदबाजी के आगे सभी घुटने टेक देते थे। एक बार अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में 10 विकेट अपने नाम करके सभी खिलाडीयों को पेवेलियन भेज दिया था।
आज हम आप को इस आर्टिकल में अनिल कुंबले का बचपन से लेकर अब तक क्रिकेट का सफर के बारे में बताने जा रहे है, तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।
अनिल कुंबले का जीवन परिचय
बता दें कि अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टबूर 1970 को बेंगलौर, कर्नाटक हुआ था। अनिल कुंबले का पूरा नाम अनिल राधाकृष्ण कुंबले है। पढाई के साथ साथ उन्हें क्रिकेट से काफी ज्यादा लगाव था।
जब भी अनिल कुंबले को वक्त मिलता था वे अपना समय क्रिकेट में बिताते थे। कुंबले स्पिन औऱ फिरकी गेंदबाजी के चलते इस खिलाडी ने अपना करियर क्रिकेट में बनाने का सोचा औऱ 1990 की साल में इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाडी का चयन हुआ।
अनिल कुंबले का परिवार
बता दें कि अनिल कुंबले के पिता का नाम कृष्णा स्वामी औऱ उनकी माता का नाम सरोजा देवी है। अनिल का एक भाई भी है, जिनका नाम दिनेश कुंबले है। अनिल कुंबले ने चेतना नाम की लडकी से शादी की थी। शादी के बाद अनिल और चेतना के 2 बेटे औऱ 1 बेटी है।
कब हुई थी अनिल कुंबले की शादी?
आप को बता दें कि क्रिकेट में करियर बनाने के बाद अनिल कुंबले ने 1 जुलाई 1999 में चेतना नाम की लडकी से शादी कर ली।
अनिल कुंबले की शिक्षा
बता दें कि अनिल कुंबले ने अपने बचपन की पढाई होली सेंट इंग्लिश स्कूल, कोरमंगला, बेंगलुरु से प्राप्त की थी। नेशनल कॉलेज बसावनागुडी से शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1992 में राष्ट्रीय विधालय कॉलेज और इंजीनियरिंग से मैकनिकल की डिग्री प्राप्त की थी।
लेकिन खेल में ज्यादा समय देने के बाद इस खिलाडी ने अपनी आगे की पढआई बंद कर दी और क्रिकेट में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा।