गोविंदा के पास नहीं था खुद का घर, पान की दुकान ने बदली किस्मत…

फिल्मी जगत में गोविंदा एक ऐसी शख्शियत हैं, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उस दौर में उनका स्टारडम ऐसा था कि हर कोई उनकी तरह अभिनेता बनने का सपना देखता था। उनकी बेहतरीन कॉमेडी, डांस करने का स्टाइल व लुक्स, ड्रेसिंग सेंस उनके एक्टिंग से जुड़ी हर चीज के दर्शक कायल थे। गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले उनके पास लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में ‘अभिमन्यु’ का किरदार निभाने के लिए ऑफर भी आया था, लेकिन किसी कारण से उन्होंने इस कलजीवी किरदार को निभाने से मना कर दिया था।
गोविंदा के स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद, उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में करियर बनाने का सुझाव दिया था, उसीके चलते गोविंदा ने बॉलीवुड की ‘डिस्को डांसर’ मूवी देखी थी। वो घंटों तक एक्टिंग की प्रैक्टिस भी करने लगे। इसी दौरान उन्हें फर्टिलाइजर कमर्शियल और Allwyn ad में जॉब का ऑफर भी मिला।
गोविंदा को फिल्मों में आने से पहले लोकप्रिय सीरियल ‘महाभारत’ (1998) में अभिमन्यु का रॉल निभाने के लिए ऑफर भी मिला था। उन्होंने इस रोल के लिए बाकायदा ऑडिशन भी दे दिया था, लेकिन तभी उन्हें पहली बॉलीवुड फ़िल्म का ऑफर भी मिल गया। उनकी पहली लीड रोल वाली फ़िल्म थी ‘तन बदन’, जिसमें वो अभिनेत्री खुश्बू के साथ नज़र आए थे। इस फ़िल्म को उनके अंकल आनंद ने निर्देशित किया था।
इसके बाद गोविंदा आगे बढ़ते चले गए । उन्होंने साल 1985 में दूसरी फिल्म ‘लव 86’ की शूटिंग शुरू की। हालांकि उन्हें साल 1986 में रिलीज हुई ‘इल्जाम’ फ़िल्म से सफलता हासिल हुई। इसी साल उनकी ‘लव 86’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाला मचाया। गोविंदा के पास बॉलीवुड में फिल्मों के ऑफर की भरमार हो गई। उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम भी किया और अपना बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वो दर्शको के चहेते बन गए।
गोविंदा उस दौर में बुलंदियों पर थे, लेकिन उनकी जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव भी आए। उनकी कई फिल्में भी फ्लॉप हुईं, जिसके बाद उन्हें लीड रोल मिलना भी बंद हो गए। हालांकि, गोविंदा ने एक बार फिर से वापसी की और ‘भागम भाग’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी तारीफ मिली।