अमित भदाना ने एक छोटे से यूट्यूब चैनल से आज तक कैसे तय किया फिल्मी सफर, जानिए उनके बारे में सबकुछ!!

अमित भदाना ने एक छोटे से यूट्यूब चैनल से आज तक कैसे तय किया फिल्मी सफर, जानिए उनके बारे में सबकुछ!!

आप तो जानते ही होंगे की अमित भदाना देश के एक जाने माने यूट्यूबर है। अमित भदाना का जन्म यूपी के बुलंदशहर में हुआ था। वे पले बढ़े फरीदाबाद में थे।

अमित भदाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिएटिव कंटेंट बनाकर लोगों को मनोरंजन करना शुरू किया। धीरे धीरे अमित भदाना की फैन फॉलोइंग बढ़ने लगीं, वहीं देशी कंटेंट होने की वजह से लोगो को खूब पसंद आने लगा।

 

यूट्यूब से तय किया फिल्मी सफर

आपको बता दे की भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर अमित भदाना ने सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रियता हासिल करने के बाद उन्होंने वेब सीरीज की ओर रुख किया।

 

वेब सीरीज के अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। अमित भदाना ने पागल, चिड़ियाघर, सरकारी विद्यालय, स्कूल के वो दिन जैसी फिल्में भी की है।

2019 में बने भारत के बेस्ट यूट्यूबर

बता दे की साल 2019 में अमित भदाना को इंडिया के बेस्ट यूट्यूबर का दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है।

 

इसके अलावा DNA India में उन्हें 2021 में सबसे धनवान यूट्यूबर की लिस्ट में भी शामिल किया गया।

 

साल 2018 में उनकी वीडियो को ग्लोबल टॉप 10 वीडियो की लिस्ट में भी जगह मिली थी। अमित भड़ाना एक लग्जरी लाइफ जीते है।

navneet