आखिर गरीबी से निकलकर क्रिकेट दुनिया के बादशाह कैसे बने इरफान पठान, जानिए इनके बारे में सबकुछ!!

आप तो जानते ही होंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के परिचय से कोई भी मोहताज नहीं है। एक साधारण गरीब परिवार से आने वाले इरफान पठान का क्रिकेट की दुनिया तक का सफर बेहद संघर्षभरा रहा है।
अगर जो हम इरफान पठान के बचपन की बात करें तो उनका जन्म 27 अक्टूबक 1984 को गुजरात के बडौदा में हुआ था। इरफान पठान मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे, वे अपने परिवार के साथ मस्जिद में ही रहते थे। उनके पिता मस्जिद में ही काम करते थे।
इरफान पठान को बचपन से क्रिकेट खेलने का काफी ज्यादा शौक था, वे अपने भाई यूसुफ पठान के साथ मिलकर क्रिकेट खेलते थे। क्रिकेट के प्रति उनका झुकाव और अधिक गहरा होता जा रहा था। बडौदा के मेस हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने क्रिकेट पर पूरा ध्यान दिया।
लेकिन इरफान शुरुआती दौर में केवल गेंदबाजी पर ही ध्यान देते है। जिसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान देना शुरु किया। जिसके चलते बल्लेबाजी में भी इरफान पठान ने बेहतर प्रदर्शन किया।
जिसके कारण ही इरफान पठान ने अपनी 13 वर्ष की उम्र में अंडर 14, अंडर 15, अंडर 16 और अंडर 19 के मैचों में अपनी अलग छाप छोडी। इसके बाद इरफान ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा औऱ वे लगातार आगे बढते रहे।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि 2007 टी20 विश्वकप जो कि भारत ने जीता था, इरफान पठान उस टीम का भी हिस्सा रह चूके है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 टी20 मेच खेले है, जिनमें उनका गेंदबाजी का प्रदर्शन बेहद ही अच्छा रहा है।
उन्होंने खेले गए 24 टी20 मैचों में 28 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने एक मैच में 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें 2011 में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 1.9 मिलियन रुपए देकर खरीदा गया।
जिसके बाद 2011 में रणजी ट्रॉफी में अपने बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्होंने एकदिवसीय मैचों में भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत दुनिया में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी में एक अलग पहचान बनाई।
4 फरवरी 2016 को उन्होंने मक्का की रहने वाली सफा बेग के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इरफान पठान की पत्नी ने दिसंबर 2016 में एक बेटे को जन्म भी दिया है।