मुनाफ पटेल जो मज़दूर से कैसे बना सफल गेंदबाज, जानिए सफलता की पूरी कहानी!!

आप को बता दें कि क्रिकेट मैच के दौरान जितना बल्लेबाज का रॉल होता है, उतना ही रॉल एक गेंदबाज का भी होता है। भारत के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत की और से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी की बदौलत भारत को मैच जितवाई है।
ऐसे में आज हम आप को इस आर्टिकल के दौरान मुनाफ पटेल के जीवन परिचय और उनके शुरुआती जीवन के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।
कहां हुआ था मुनाफ पटेल का जन्म?
बता दें कि भारत के पूर्व गेंदबाज का जन्म 12 जुलाई 1983 को भरुच, गुजरात में इखर गांव में हुआ था। मुनाफ पटेल के पिता एक किसान थे और उनकी माता हाउसवाइफ थी। मुनाफ पटेल को बचपन से क्रिकेट खेलने का ज्यादा ही शौक था।
मुनाफ पटेल को प्यार से भरुच एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता था। वे अपनी शानदार और तेज गेंदबाजी के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बना ली थी। जिसके बाद उन्होंने अपने जीवन में कभी पीछे मुडकर नहीं देखा।
ये है मुनाफ पटेल का परिवार
बता दें कि मुनाफ पटेल के पिता का नाम मूसा पटेल है। जो कि एक पेशे से किसान है। मुनाफ पटेल की माता का नाम सईदा पटेल है। जो कि एक घरकाम में व्यस्त रहती है। मुनाफ पटेल की बहन भी है, जिनका नाम नूरजहां पटेल है।
कब हुई मुनाफ पटेल की शादी?
मुनाफ पटेल की शादी साल 2010 में तस्लीमा नाम की लडकी से हुई थी। उनकी शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। भारत के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के दो लडके है, जिसका नाम उन्होंने अभी तक जाहिर नहीं किया है।