“मैं अपने मां-पिता के लिए…”, ऑक्शन में करोड़पति बनते ही ऋचा घोष ने किया अपने सपनों का खुलासा, इन चीजों पर खर्च करना चाहती हैं पैसा

“मैं अपने मां-पिता के लिए…”, ऑक्शन में करोड़पति बनते ही ऋचा घोष ने किया अपने सपनों का खुलासा, इन चीजों पर खर्च करना चाहती हैं पैसा

आप तो जानते ही होंगे कि वीमेंस प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन बीते सोमवार को खिलाड़ियों की बोली के साथ समाप्त हुआ। इस ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजी ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। सभी ने अपनी मनपसंद महिला खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ा।

लेकिन इसी बीच रॉयल चैलेजर्स बेंगलूरू की फेंचाईजी ने मोटी रकम खर्च कर टीम इंडिया की पावर हिटर कही जाने वाली 19 वर्षीय महिला खिलाड़ी ऋचा घोष को अपनी टीम में जोड़ा है। इसके साथ ही घोष आरसीबी में जुड़ने से बेहद खुश है और उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए खुलासा किया है कि वह आईपीएल में मिलने वाली इस रकम का क्या करने वाली है।

 

इस काम में ऋचा करेंगी पैसों का खर्च

बता दें कि ऋचा घोष को मेंगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने अपनी टीम में मोटा पैसा खर्च कर शामिल कर लिया है। वह इस साल 2023 में आरसीबी की टीम से खेलते हुए दिखाई देने वाली है। इसी बीच उन्हें मिली इस रकम को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।

ऋचा घोष ने WPL ऑक्शन के बाद जियो सिनेमा पर कहा कि, “पहले मैं अपने माता-पिता के लिए कोलकाता में फ्लैट खरीदना चाहती हूं और उन्होंने कड़ी मेहनत की और अभी भी काम कर रहे हैं और मेरे पिता अभी भी अंपायरिंग कर रहे हैं। लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे माता-पिता कोई काम न करें और बस आराम करें और आनंद लें।”

 

ऋचा घोष 1.90 करोड़ में हुई आरसीबी में शामिल

स्टार खिलाड़ी ऋचा घोष का बैस प्राइज 50 लाख रूपये तय किया गया था। लेकिन, जब उन पर बिडिंग चालू हुई तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम और आरसीबी के बीच उन्हें खरीदने की होड़ मच गई। कभी आरसीसी आगे होती तो कभी डीसी ने बाजी मारी।

हालांकि, बोली इतनी ऊंची पहुंच चुकी थी कि दिल्ली ने अंत में बोली लगाना बंद कर दिया था और आरसीबी ने उन पर 1.90 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में जोड़ा।

navneet