रोमांचक मुकाबले में हेटमायर ने छीनी गुजरात से जीत, राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया!!

बता दें कि आईपीएल 2023 डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस को उसके घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से हरा दिया है.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाये.
जवाब में शिमरोन हेटमायर की अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवर में छक्के के दम पर राजस्थान ने यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया.
गुजरात को अपने ही घर में बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से शिकस्त दी.
गुजरात टाइटंस ने सात विकेट पर 177 रन बनाये. राजस्थान ने चार गेंद शेष रहते सात विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया.
राजस्थान के लिए शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंद में नाबाद 56 जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंद में 60 रन की पारी खेली. हेटमायर ने ही विजयी छक्का लगाया.