बचपन में खिलौने की जगह मांगते थे बेट, क्रिकेट कोचिंग के लिए परिवार रहा किराए के घर में, जानिए शुभमन गिल के संघर्ष की कहानी!!

बचपन में खिलौने की जगह मांगते थे बेट, क्रिकेट कोचिंग के लिए परिवार रहा किराए के घर में, जानिए शुभमन गिल के संघर्ष की कहानी!!

बता दें कि शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को फजिल्का, पंजाब में हुआ। फजिल्का में गिल परिवार के खेत और जमीन है। शुभमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह है।

शुभमन के पिता खेतों में काम करने वाले लोगों से शुभमन की बैटिंग प्रैक्टिस में मदद के लिए बाल फेंकने के लिए कहते थे। शुभमन के पिता बताते है कि शुभमन को 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट में रुचि थी। शुभमन बचपन से खिलौने से नहीं बल्कि बेट-बॉल से खेलता था।

 

शुभमन को क्रिकेट के प्रति इतनी दीवानगी देखकर उसे प्रॉफेशनल क्रिकेट कोचिंग दिलाने का सोचने लगे। इसके बाद मोहाली में PCA स्टेडियम के पास उन्होंने एक किराये का मकान लिया और शुभमन की क्रिकेट कोचिंग की शुरुआत की।

शुभमन गिल ने 2016-17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हुए अपना खाता खोला। फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी और नवंबर 2017 में रणजी ट्रॉफी मैच से शुभमन गिल ने प्रॉफेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा।

 

खानदान में रही है पहलवानी की परंपरा

बता दें कि शुभमन के पिता लखविंदर सिंह कभी प्रॉफेशनल क्रिकेटर नहीं रहे, इसके बावजूद उनकी क्रिकेट के प्रति समझ काफी अच्छई है। लखविंदर के पिता यानी शुभमन के दादा दीदार सिंह कबड्डी के अच्छे खिलाडी थे।

उनके परिवार में खानदानी में पहलवानी होती रही थी। इसलिए वे लखविंदर को भी पहलवान बनाना चाहते थे। लेकिन एक हादसे में लखविंदर की जांघ की हड्डी टूट गई औऱ इसी के साथ उनका सपना भी अघूरा रह गया।

 

शुभमन बचपन में खिलौने की जगह मांगते थे बैट

एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह ने बताया कि शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बडा लगाव था। 3 साल की उम्र में जब थोडी समझ पैदा हुई तो वे मेरे साथ बैठकर टीवी पर क्रिकेट मेच देखा करता था।

इस साल की उम्र के बच्चे अन्य खिलौने की जिद करते है। लेकिन शुभमन की क्रिकेट बल्ले की जिद होती थी। मैंने उसकी इच्छा को देखते हुए बैट लाकर दिया।

 

आईपीएल में 1.8 करोड की बोली

बता दें कि शुभमन गिल को वर्ल्ड कप अंडर 19 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण आईपीएल 2018 में केकेआर टीम ने खरीद लिया। अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया।

ये शतक 2018 के अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में किसी भी भारतीय का पहला शतक है। 28 जनवरी 2018 को हुए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने गिल को 1.8 रुपए में खरीदा।

navneet