बचपन में थे एक जोडी टीशर्ट और एक जोडी जूते, आज पहनते है एक लाख रुपए की टीशर्ट, जानिए जसप्रीत बुमराह की संघर्ष से सफलता की कहानी!!

बचपन में थे एक जोडी टीशर्ट और एक जोडी जूते, आज पहनते है एक लाख रुपए की टीशर्ट, जानिए जसप्रीत बुमराह की संघर्ष से सफलता की कहानी!!

आप तो जानते ही होंगे कि जसप्रीत को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए अभी सिर्फ 6 साल हुए है। इतने कम वक्त में टीम में उन्होंने जो स्थान बनाया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

आज उनकी गिनती भारत नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है। लेकिन आज इतना जिंदादिल दिखने वाले बुमराह का बचपन इतना आसान नहीं था। उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे और बहुत सी दिक्कतों का सामना भी किया।

जसप्रीत बुमराह की मां है टीचर

जब जसप्रीत 5 साल के थे तो उनके पिता गुजर गए। जसप्रीत की मां पेशे से एक शिक्षक हैं। घर में बुमराह के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी है। जसप्रीत की मां अहमदाबाद के एक स्कूल में टीचर थीं। पैसे इतने नहीं थे कि उन्हें क्रिकेटर बना सकें।

 

मुंबई इंडियंस में बुमराह ने अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बताई थी। तब उन्होंने कहा था, ‘पिता को खोने के बाद हम कुछ भी जुटाने के काबिल नहीं थे। मेरे पास एक जोड़ी जूते और एक जोड़ी टी-शर्ट हुआ करती थी।’

‘मैं टी-शर्ट को हर दिन धोता था और फिर दोबारा उसे ही पहन लेता था। जब आप बच्चे होते हैं तो कभी-कभी ऐसी कहानियां सुनते हैं। जीवन में कई लोगों के साथ ऐसा होता है।’

2016 का साल रहा यादगार

गुजरात के लिए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ साल 2012-13 में अपना T20 डेब्यू किया। लेकिन उनके लिए बड़ा मौका साल 2016 में आया, जब बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया।

 

उन्होंने 2016 के ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था। इसी साल बुमराह टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। बुमराह ने उस साल 18 की औसत से 28 विकेट लिए थे।

अब पहनते है एक लाख की टीशर्ट

फिलहाल बुमराह तीनों फॉर्मेट में भारत के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं। हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो एक शर्ट पहने नजर आ रहे थे। इस शर्ट की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हल्ला हुआ।

 

जसप्रीत ने बलेनसिआगा ब्रांड की जो शर्ट पहनी थी उसकी कीमत 1,12, 768. 85 यानी लगभग एक लाख 13 हजार रुपये थी। हालांकि करोड़ों में खेलने वाले इस इंडियन खिलाड़ी के लिए ऐसी लक्जरी ब्रांड की शर्ट पहनना कोई नई बात नहीं है।

खबरों के मुताबिक, इस साल उनकी नेट वर्थ 70 करोड़ आंकी गई। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा मैच फीस, बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल की फीस से आता है बाकी वो कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं।

navneet