पहली मुलाकात में ही विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को कह दी थी ऐसी बात, जिसे याद कर हुए थे काफी शर्मिंदा, बाद में शुरु हुई थी विरुष्का की प्रेमकहानी।

पहली मुलाकात में ही विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को कह दी थी ऐसी बात, जिसे याद कर हुए थे काफी शर्मिंदा, बाद में शुरु हुई थी विरुष्का की प्रेमकहानी।

आप तो जानते ही होंगे कि भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के परिचय से आज कोई मोहताज नहीं होगा। वे दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज है, जिनके नाम 72 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है।

हैरानी की बात तो ये कि इन 72 शतकों में से ज्यादातर शतक विराट कोहली ने भारत की धरती पर नहीं बल्कि विदेशी धरती पर लगाए है। इसी वजह से आज कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है।

वहीं अगर जो हम इनकी पत्नी जो कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा है, वे भी किसी से कम नहीं है। अनुष्का शर्मा की गिनती दुनिया की सबसे बेस्ट अभिनेत्रियों में की जाती है। अनुष्का शर्मा अपने छोटे से फिल्मी करियर के दौरान कई सारे ऐसी फिल्में दे चूकी है, जो कि सुपरहिट हो गई है।

इन फिल्मों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड दिए है। लेकिन क्या आप जानते है कि कोहली और अनुष्का की लव स्टोरी आखिर कैसे शुरु हुई थी? तो आइए आज आप को इस आर्टिकल में ये जानकारी विस्तृत से देते है।

 

इस तरह शुरु हुई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की प्रेम कहानी

आप को जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी एक फिल्मी प्रेमकहानी की तरह एक तकरार से हुई थी। बाद में इनकी दोस्ती अच्छी हुई और इसके बाद दोनों ने इटली में जाकर अपनी शादी रचा ली।

विराट कोहली ने अपनी लवस्टोरी के बारे में खुद बताया, उन्होंने कहा कि हमारी पहली मुलाकात साल 2013 में एक एड शूट के दौरान हुई थी, जब कोहली अनुष्का से पहली बार मिले तब वो काफी नर्वस थे।

तब कोहली ने अपनी नर्वसनेस को छुपाने के लिए एक जोक मारा था। उस वक्त कोहली ने देखा की अनुष्का हाई हिल पहनी हुई थी। तब कोहली ने कहा दिया की आपको नहीं लगता की आप ने कुछ ज्यादा ही हाई हिल पहनी हुई है। ये सुनकर अनुष्का काफी गुस्से में आ गई थी।

 

लेकिन इस के बाद दोनों की दोस्ती बढने लगी। साल 2014 में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैच में शतक जडा था। उस दौरान अनुष्का शर्मा भी मैच देखने पहुंची थी। तह कोहली ने शतक जडने के बाद सबके सामने अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया था। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां और भी बढ गई।

इस सब के 3 साल बाद 11 दिसंबर 2017 को उन्होंने इटली में चुपके से शादी कर ली। अब कोहली और अनुष्का एक बेटी के माता-पिता है। इनकी बेटी का नाम वामिका है। कोहली और अनुष्का अपनी बेटी के साथ कई बार लाइम लाइट में चूके है।

navneet