IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बनाए दो रिकॉर्ड, एक में सचिन के बराबर पहुंचे और दूसरे में धोनी को पछाड़ा
[ad_1]
लंदन. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं. लंदन में जारी विश्व कप मुकाबले में आस्ट्रेलिया का सामना कर रहे रोहित ने 37 पारियों में इस टीम के खिलाफ दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.
रोहित को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 20 रनों की दरकार थी और उन्होंने 13वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर चौका लगाकर ये मुकाम हासिल किया. रोहित इस मुकाम को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के अलावा दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 3077 रन हैं. तेंदुलकर और रोहित के अलावा वेस्ट इंडीज के डेसमंड हेन्स और विवियन रिचर्ड्स भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बना चुके हैं.
Rohit Sharma becomes the fourth batsman in world cricket to hit 2,000 ODI runs against Australia 👏 #TeamIndia pic.twitter.com/c6I5iUpuy1
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 9, 2019
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के 2037 रन हो गए हैं. रोहित ने अब तक कुल 23 शतक लगाए हैं, जिसमे सात आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं. इस टीम के खिलाफ उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च योग 209 रन रहा है.
सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित
इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित ने 70 गेंदों में 57 रन की इस पारी के दौरान एक छक्का लगाया और उसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया. रोहित के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 355 अंतर्राष्ट्रीय छक्के हैं. धोनी 354 के साथ इस लिस्ट में दूसरे और सचिन तेंदुलकर 264 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
रोहित का अन्य टीमों के खिलाफ प्रदर्शन
इसके अलावा रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में 18 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 12 मैचों में 556 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैचों में 352 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 मैचों में 702 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 15 मैचों में 580 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 मैचों में 766 रन, श्रीलंका के खिलाफ 45 मैचों में 1562 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मैचों में 1219 रन और जिम्बाब्वे के खिलाफ सात मैचों में 242 रन बनाए हैं.
अपने करियर में रोहित अब तक 23 शतक और 41 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 264 रन रहा है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. रोहित दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक लगाए हैं.