महाकाल मंदिर पहुंचे भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स, ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की भारतीय क्रिकेटरों ने की पूजा-अर्चना, देखिए तस्वीरें!!

आप तो जानते ही होंगे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों वन-डे सीरीज खेला जा रहा है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला कल मतलब 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इंदौर के होल्कर स्टेडियम पहुंच चूकी है और मैच जीतने के लिए कडी प्रैक्टिस की शुरुआत कर दी है।
आप को बता दें कि इस मैच से पहले सोमवार को सुबह भारत के खिलाडी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महादेव दर्शन करने के लिए पहुंचे है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है।
बता दें कि इस दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, गेंदबाज कुलदीप यादव और ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर ने मंदिर पहुंचकर महादेव की पूजा अर्चना की। इनके साथ साथ टीम इंडिया के स्टाफ के कुछ अन्य सदस्य भी नजर आए।
वहां तीनो खिलाडी पीले कपडों में और गले में फूलों की माला डाले हुए नजर आए। उन्होंने महादेव को फूल भी अर्पित किए औऱ कुलदीप वहीं सूर्यकुमार यादव ने नंदी बाबा के कान में अपनी मनोकामना भी कही।
महादेव की पूजा अर्चना के बाद सूर्यकुमार ने बताया कि, ”हमने ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की प्रार्थना है। हमारे लिए वो भी काफी महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड सीरीज के बारे में उन्होंने बताया कि सीरीज हमने पहले ही जीत ली है और अब फाइनल मैच की तरफ देख रहे है।
अगर जो हम 24 जनवरी को होने वाले मैच के बारे में बात करें तो ये मुकाबला काफी दिलचस्प और रोमाचंक होने वाला है। भारत इस मैच में जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप करने के बारे में देखेगी, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में एक जीत प्राप्त करके अपनी लाज बचाना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।