मल्टी टैलेंटेड हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन की गर्लफ्रेंड, इतने कामों में हैं माहिर, देखिए तस्वीरें!!

आप को बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन अब तक आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने IPL 2023 के लिए 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था।
इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम कर्रन अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। वैसे ही उनकी गर्लफ्रेंड इसाबेला साइमंड्स भी मल्टी टैलेंटेड हैं। सैम करन अक्सर इसाबेला के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
सैम करन को IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए की कीमत में खरीदा था। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड की बात करें तो इसाबेला साइमंड्स कई कामों में माहिर हैं।
बता दें कि इसाबेला म्यूज़िक, थियेटर और डांस की शौकीन हैं. इसके अलावा वो एक राइटर, आर्टिस्ट और डिज़ाइनर भी हैं। इन सारे कामों के अलावा इसाबेला फिटनेस पर भी खूब ध्यान देती हैं और वो इसके लिए योग भी करती हैं।
बताता चलें कि सैम करन क्रिकेट के अलावा तैराकी और रग्बी जैसे खेलों का भी शौक रखते हैं। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड इसाबेला भी एक ट्रेंड तैराक हैं और उन्हें घुड़सवारी करना भी काफी पंसद है।
बता दें कि दोनों एक दूसरे को करीब चार सालों से डेट कर रहे हैं। करन और इसाबेला की मुलाकात एक सोशल गैदरिंग के ज़रिए हुई थी, जो दोनों के कॉमन फ्रेंड्स ने की थी। जब दोनों मिले थे, तब दोनों की उम्र काफी कम थी।
पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। दोनों के परिवार के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है। इसाबेला अक्सर सैम करन के साथ भारत आती हैं और आईपीएल में उनके लिए चियर करते हैं। इसाबेला को अक्सर ग्राउंड में देखा जाता है।