Jio Phone के जवाब में Airtel ने उतारा अपना 4जी स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में

जीयो के बाजार में आते ही सभी कंपनियां साइड में हो गई। जीयो फोन को मात देने के लिए एयरटेल ने ‘मेरा पहला 4G स्मार्टफोन’ के तहत इंटेक्स के साथ साझेदारी की है। इस मुहिम में इंटेक्स के साथ ने तीन स्मार्टफोन एक्वा लॉयन N1, एक्वा A4 और एक्वा S3 4G स्मार्टफोन उतारा है, जिनकी कीमत 1649 रुपये से शुरु होती है।

बता दें कि मेरा पहला 4G स्मार्टफोन’ मुहिम के तहत एयरटेल कई मोबाइल मेकर कंपनियों के साथ साझेदारी करके एयरटेल यूजर्स को सस्ती कीमत में 4G स्मार्टफोन मुहैया कराता है। इससे पहले एयरटेल कार्बन के साथ साझेदारी करके 1,799 रुपये में स्मार्टफोन ला चुका है।

ऐसे खरीदें 1649 रु. में Aqua Lions N1

इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए एयरटेल कस्टमर को पहले 3,149 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद 1500 रुपये ग्राहक को रिफंड कर दिया जाएगा।

3,149 रुपये की डाउन पेमेंट करके ये स्मार्टफोन लेने के बाद ग्राहक को अगले 36 महीने तक 169 रुपये का रिचार्ज करना होगा और 18 महीने तक 169 रुपये का रिचार्ज कराके ग्राहक को 500 रुपये का रिफंड मिलेगा। इसके बाद 36 महीने तक 169 के रिचार्ज के बाद 1000 रुपये का रिफंड होगा।

इस तरह कुल 1500 रुपये कस्टमर को वापस मिल जाएंगे और इस स्मार्टफोन को ग्राहक 1649 में पा सकेगा। इस रिफंड कोल पाने के लिए ग्राहक को 18 महीने में 3000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। वहीं, अगला 1000 रुपये पाने के लिए कुल 36 महीने में 6000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

maalaxmi