कामसूत्र 3D फेम आभा पाल ने बिखेरा बो*ल्ड*नेस का तड़का, सोशल मीडिया साइट पर मचाई खलबली, कराया कर्वी फिगर प्लांट

‘कामासुत्र 3डी’ और ‘गंदी बात’ समेत कई बड़ी सीरीज का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस आभा पॉल सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच काफी बवाल मचा रही हैं. इंटरनेट पर आभा की लेटेस्ट हॉट और बोल्ड फोटोज सभी के बीच काफी चर्चा में आ गई हैं और लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. आभा के इंस्टाग्राम पर 14 लाख फॉलोअर्स हैं और इनकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है.
आभा पॉल (Aabha Paul) को वेब सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ (Lolita PG House) के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने बोल्डनेस का जमकर तड़का लगाया था. वह रियल लाइफ में भी बेहद हॉट हैं. अब आभा पॉल ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है, जिसमें बेहद बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही है. आभा पॉल की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.
2019 में आभा पॉल एकता कपूर के प्रोडक्शन ALT बालाजी के शो “गंदी बात” के सीजन 3 में नजर आ रही हैं. इस सीजन के वह दुसरे एपिसोड में वह नजर आई थी. जिसमे उन्होंने मामी का बेहद बोल्ड रोल प्ले किया था.
आभा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, उफ्फ. दूसरे ने लिखा, सेक्सी. इसके अलावा किसी ने उन्हें हॉट कहा है तो किसी ने फायर इमोजी की बरसात कर दी है. आभा के बोल्ड लुक को देखकर फैंस के दिलों में खलबली मच गई है. मालूम हो कि आभा पॉल (Aabha Paul) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनके हर पोस्ट को बहुत पसंद करते हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बोल्ड फोटोज और वीडियोज से भरा पड़ा है. उनकी हर एक फोटो को लाखों में लाइक्स मिलते हैं.