IPL 2023 की वजह से बर्बाद हुआ केन विलियमसन का करियर, वर्ल्ड कप से होना पड़ा बाहर, खुद बोर्ड ने दिया ऐसा बयान

IPL 2023 की वजह से बर्बाद हुआ केन विलियमसन का करियर, वर्ल्ड कप से होना पड़ा बाहर, खुद बोर्ड ने दिया ऐसा बयान

आप को बता दें कि न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ केन विलियमसन आईपीएल 2023 के खेले गए पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थें.। यह मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा था। मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे केन विलयमसन कुछ रन बचाने की कोशिश में बूरी तरह चोटिल हो गए थे।

बाद में उन्हें टीम के स्पोर्ट स्टाफ को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। इसी बीच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बड़ा झटका दिया है। साथ ही विश्व कप से केन के बाहर होने की खबर आग की तरह फैल गई है।

विश्व कप से बाहर हुए केन विलियमसन!

सोशल मडिया पर केन को लेकर चर्चाएं तेज़ हो रही हैं और ये दावा किया जा रहा है कि क्रूसिए लिगामेंट की वजह से केन विलियमसन विश्व-कप से बाहर हो जाएंगे। गौरतलब है कि वनडे विश्व-कप 2023 का आयोजन भारत में ही हो रहा है और 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच इसका अगाज़ हो सकता है।

वहीं केन विलयमसन तीन हफ्ते के अंदर अपनी सर्जरी करवा सकते है। इस लिहाज़ से उनका अपने देश के लिए वापसी करना काफी कठिन माना जा रहा है।
केन अपने देश के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी है अगर वह विश्व-कप 2023 से बाहर हो जाते हैं तो न्यूज़ीलैंड के लिए ये खतरे की घंटी से कम नहीं।

चोट के बाद केन विलियमसन ने दिया भावुक होने वाला बयान

दरअसल आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान ही केन विलियमसन सीमा रेखा के पास चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने भावुक होने वाला बयान दिया और कहा, “मैं अपनी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और न्यूज़ीलैंट क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं।

पिछले कुछ दिनों में मुझे काफी स्पोर्ट मिला, खेल में ऐसा चोट लगना निराशाजनक है। लेकिन अब मैं अपनी होने वाली सर्जरी पर ध्यान दे रहा हूं। इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन मैं मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हूं।”

navneet