कपिल देव रावलपिंडी से आए थे भारत, पिता ने काटी लकड़ी, बॉलीवुड एक्ट्रेस की माँ से बने संबंध, चलती ट्रेन में किया पत्नी को प्रपोज!!

आप को बता दें कि कपिल देव का पूरा नाम “कपिल देव रामलाल निखंज” है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्म 6 जनवरी, 1959 को चण्डीगढ में हुआ। कपिल देव के पिता रामलाल निखंज लकड़ी के व्यापारी थे।
कपिल देव की पर्सनल लाइफ
बता दें कि कपिल देव का जन्म लकड़ी के ठेकेदार राम लाल निखंज और उनकी पत्नी राज कुमारी के घर हुआ था। कपिल देव के माता-पिता भारत के विभाजन के दौरान रावलपिंडी से पंजाब आ गए थे। 13 वर्ष की छोटी आयु में ही कपिल ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
इस तरह हुई कपिल देव के क्रिकेट करियर की शुरुआत
इस खेल के प्रति दीवानगी के काररण ही वे पढाई में मन नहीं लगा सके। इसी में कैरियर बनाने में खुद के लिए मेहनत करने में लग गये । वर्ष 1975 में जब कपिल ने हरियाणा टीम के सदस्य के रूप में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा तब उनकी आयु मात्र 16 वर्ष थी । तीन साल बाद 19 वर्ष की आयु में कपिल देव ने अन्तर्राष्ट्रीय खेल में पदार्पण किया।
पाकिस्तान के सामने हुआ कपिल देव का डेब्यू
आप को बता दें कि 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ kapil Dev ने अपने जीवन का पहला अन्तर्राष्ट्रीय एक-दिवसीय मैच और उसी महीने की 16 तारीख को पाकिस्तान के ही खिलाफ अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला। थोड़े समय के बाद ही कपिल देव हरिकेन, के रूप में मशहूर हो गए।
कपिल देव ने की है रोमिया भट्ट से शादी
कपिल देव ने तीन आत्मकथात्मक किताबें लिखी है। God’s Decree जो 1985 में आई। इसके बाद ‘Cricket my style जो 1987 में आई और Straight from the Heart साल 2004 में आई। पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1990 में रोमी भाटिया से शादी की और उनकी एक बेटी है जिसका नाम अमिया देव है।
फ़िल्मी अंदाज में कपिल देव ने किया प्रपोजल
खबरों के अनुसार कपिल देव प्रपोजल के समय रोमी के साथ ट्रेन में ट्रैवल कर रहे थे। टीम इंडिया के सफल कप्तान कपिल ने बहुत फिल्मी तरीके से रोमी से कहा था, ‘क्या तुम इस खूबसूरत जगह की तस्वीर लेना चाहती हो? ये तस्वीर हम आगे चलकर अपने बच्चों को दिखाएंगे।’ रोमी शुरुआत में शर्मा गई, लेकिन बाद में कपिल का प्रपोजल स्वीकार कर लिया।