परिवार संग स्वर्ण मंदिर में माथा टैकते हुए नजर आए कपिल शर्मा, अपने स्कूल-कॉलेज जाकर ताजा की पुरानी यादें, देखिए फोटोज…

बता दें कि मनोरंजन इंडस्ट्री में आज एक फेमस पोपुलर कॉमेडियन और एक्टर के तौर पर जाने वाले कपिल शर्मा आज अपनी दमदार कॉमे़डी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के दम पर लाखों फैंस के दिलों में काफी खास पहचान बना चूके है।
अगर जो हम कपिल शर्मा की बात करें तो वे अपने कॉमेडी शॉ ‘द कपिल शर्मा’ को होस्ट करते हुए आज लाखों फैंस के दिलों में राज करते है, इसी वजह से वे किसी ना किसी वजह से मीडिया में हाइलाइट्स बने रहते है। ऐसे में आज कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर भी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
बता दें कि कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। कपिल शर्मा अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज सहित अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम अपडेट्स फैन्स के साथ साझा करते हुए देखा जाता है।
ऐसे में उन्होंने कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह साल की शुरुआत में ही कुछ बेहद हसीन और यादगार लम्हे गुजरते हुए नजर आ रहे हैं।
आप को बता दें कि कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ अमृतसर अपने घर पर गए थे, जहां उन्होंने अपने स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कई टीचर्स और दोस्तों से मुलाकात की और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।
इसके अलावा कपिल शर्मा अमृतसर में अपने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पहुंच कर वहां पर घूमते फिरते और वहां पर गुजारे गये अपने वक्त को दोबारा से जीते हुए नजर आए।
वहीं कपिल शर्मा अपनी फैमिली के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे थे। जिसकी कुछ झलकियां भी उन्होंने अपने इस वीडियो में शेयर की है। साथ ही कपिल शर्मा ने अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ छोले भटूरे खाते हुए भी दिखे। इस पूरे वीडियो में अपनी यादों को पूरा करते हुए कपिल शर्मा बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपने इस मिनी व्लॉग को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है- मेरा कॉलेज, मेरी यूनिवर्सिटी, मेरे टीचर्स, मेरी फैमिली, मेरा शहर, खाना, ये फीलिंग और गोल्डन टेंपल। आपके आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रिया बाबा जी।’
कपिल शर्मा द्रारा शेयर किए गए वीडियो को फैंस द्रारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है। फैंस के अलावा इंडस्ट्री के कई सारे सेलिब्रिटी भी कपल के इस वीडियो को पसंद करते हुए और अपने रिएक्शन देते हुए नजर आए है।