3 फीट के इस अभिनेता ने अपनी दोगुनी लंबी कद की युवती से किया प्रेम विवाह जो की हैं बेहद खुबसूरत

3 फीट के इस अभिनेता ने अपनी दोगुनी लंबी कद की युवती से किया प्रेम विवाह जो की हैं बेहद खुबसूरत

केके गोस्वामी एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर किसी व्यक्ति के अंदर कोई प्रतिभा ​हो तो रंग, रुप, कद, स्तर मायने नही रखता। फिल्मी दुनिया में जगह बनाने वाले केके गोस्वामी का कद छोटा होने के बाबजूद उन्होने अपने बॉलीवुड करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ भी काम किया है और लोग उनके शानदार अभिनय की भी सराहना करते हैं।

3 सितंबर 1973 में बिहार के एक छोटे गांव में जन्मे केके गोस्वामी ने टीवी इंडस्ट्री, विज्ञापन, थियेटर से लेकर कई भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी प्रतिभाशाली एक्टिंग से लोगो का मन जीता है। आज के समय में यह किसी के परिचय के मोहताज नहीं हैं। इनका नाम टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है।

केके गोस्वामी आज जिस मुकाम पर हैं, वह हासिल करने के लिए उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। बचपन से ही केके गोस्वामी का कद बहुत कम ही बढ़ रहा था। 91 सेंटीमीटर होने के बाद केके गोस्वामी की हाइट बढ़ना बंद हो गई थी और उनकी हाइट इतने पर ही रुक गई। केके गोस्वामी को अपने कद की वजह से बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था परंतु उन्होंने इन मुश्किलों का जमकर सामना किया । भले ही उनका कद छोटा हो परंतु उनके हौसले बुलंद थे। उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष से अभिनय की दुनिया में अच्छा खासा नाम कमाया है। करियर के शुरुआती दौर में उनको काफी संघर्ष करना पड़ा था, तब जाकर उनको कामयाबी मिली।

48 वर्षीय अभिनेता केके गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1997 में सीरियल “शक्तिमान” से की थी। इस सीक्वेंस में उनके द्वारा निभाए गए किरदार का आमतौर पर लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कई मशहूर टेलीविज़न सीरियल में काम किया.

हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अपने शानदार कलाकारी के दम पर अच्छी खासी कामयाबी हासिल की, जिसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छा खासा नाम कमाया। केके गोस्वामी अपने टीवी करियर में शक्तिमान, विकराल गबराल, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, जूनियर जी, चाचा चौधरी, सीआईडी जैसे कई मशहूर शोज में काम कर चुके और उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया।

अगर हम केके गोस्वामी की फैमिली की बात करें तो उन्होंने खुद से दोगुनी लंबी युवती से प्रेम विवाह किया है। केके गोस्वामी की पत्नी का नाम पीकू है, जो दिखने में बेहद सुंदर लगती हैं।इन दोनों के दो बेटे हैं और यह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

navneet